कमलनाथ ने पूरे प्रदेश में मांगा वोट और खुद नहीं किया मतदान

कमलनाथ ने पूरे प्रदेश में मांगा वोट और खुद नहीं किया मतदान

भोपाल। कमलनाथ जगह-जगह जनता से कह रहे हैं कांग्रेस को वोट दीजिए, लेकिन उन्होंने खुद वोट नहीं डाला। कमलनाथ कांग्रेस से जो खड़ा था, उसी को वोट दे देते। क्या कांग्रेस में उनका इंटरेस्ट खत्म हो गया। कमलनाथ ऐसे लाट साहब हैं जो मानते हैं कि वोट डाले तो जनता डाले, गरीब डाले, किसान डाले, माताएं-बहनें डालें और हम तो बड़े आदमी हैं राज करेंगे। कमलनाथ ने वोट न डालकर लोकतंत्र का अपमान किया है। जनता इसको सहन नहीं करेगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को बालाघाट एवं नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा में जनसभा के दौरान कही। बालाघाट में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सभी धर्मों का आदर और सम्मान करती है, लेकिन आतंकवादियों को हम अपनी भूमि पर कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि जिनके पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उन्हें मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में पट्टा देकर भूखण्ड का मालिक बनाएंगे और मकान बनाने के लिए पैसा भी दिया जाएगा।   

कांग्रेस ने छीना गरीबों का संबल
मुख्यमंत्री ने सिवनी मालवा में कहा कि कमलनाथ आजकल अधिकारियों को धमका रहे हैं और कह रहे है कि देख लूंगा। अरे कमलनाथ तुम क्या देखोंगे, तुम्हे तो जनता ने देख लिया है। 15 महीने जब कांग्रेस की सरकार रही तब गरीबों की संबल योजना बंद कर दी थी। सारे विकास के काम ठप कर दिए थे। भाजपा की सरकार बनी तो जनकल्याणकारी योजनाएं फिर से शुरू की और विकास के काम भी चल रहे हैं।