28 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक और उसके सहयोगी को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

28 हज़ार रूपये की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक और उसके सहयोगी को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार
ज़मीन डायवर्सन के लिए राजस्व निरीक्षक योगेश वरकडे ने अपने सहयोगी राजा श्रीवात्रि को दिलाये थे रिश्वत के 28000 रूपये
मंडला - जिले की नैनपुर तहसील में जबलपुर लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक योगेश वरकडे और उसका सहयोगी विजय श्रीवात्रि 28000 रूपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। नैनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जहर मऊ निवासी किसान सुभाष जांघेला को अपनी ज़मीन का डायवर्सन कराना था। डायवर्सन करने के लिए राजस्व निरीक्षक 30 हज़ार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। किसान ने राजस्व निरीक्षक से बातचीत कर 28 हज़ार रूपये में मामला तय किया। इसी बीच किसान ने जबलपुर लोकायुक्त में पूरे मामले की शिकायत कर दी। किसान जब तय समय में रिश्वत के 28 हज़ार रूपये राजस्व निरीक्षक को देने पहुंचा तो उन्होंने रिश्वत की राशि अपने सहयोगी को देने को कहा। जैसे ही राजस्व निरीक्षक के सहयोगी ने रिश्वत की राशि ली वैसे ही लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। रिश्वत की राशि में 15 हज़ार रूपये नगद और 13 हज़ार का चेक शामिल है। लोकायुक्त दोनों पर भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रही है। उल्लेखनीय है कि अभी कुछदिन पूर्व ही नैनपुर के एक पटवारी केशव ठाकुर को लोकायुक्त ने 5 हज़ार रूपये लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
लोकायुक्त की इस कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक जे.पी. वर्मा, निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक राजेश ओहरिया, आरक्षक अतुल श्रीवास्तव, आरक्षक सुरेंद्र भदोरिया, आरक्षक विजय बिष्ट, आरक्षक अंकित दहिया, आरक्षक चालक जीत सिंह शामिल थे।