युवा वर्ग को हर संभव मदद करेगा वैश्य महासम्मेलन प्रदेश संगठन
युवा वर्ग को हर संभव मदद करेगा वैश्य महासम्मेलन प्रदेश संगठन
मंडला - वेश्य महासम्मेलन मंडला द्वारा होटल उत्सव में युवा जोड़ो अभियान के तहत बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में युवा प्रदेश प्रभारी विकास डागा एवं प्रदेश महामंत्री संदेश जैन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की वैश्य समाज की युवा के भविष्य के लिए युवा जोड़ो अभियान की शुरुआत प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से वैश्य समाज के युवाओं को संगठित करना तथा उनके रोजगार शिक्षा खेल आदि कार्य में आवश्यकता के अनुसार उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास वैश्य महासम्मेलन एक योजना के बनाकर करेगा। इसके लिए वेश्य महासम्मेलन के द्वारा वेबसाइट तैयार की जा रही है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभावान वैश्य युवा वर्ग की जानकारी रहेगी। इस जानकारी के माध्यम से युवाओं को रोजगार शिक्षा खेल तथा अन्य क्षेत्रों में मदद पहुंचाने का एक बेहतर माध्यम होगा। उन्होंने कहा मंडला जिले में वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई को मजबूत करने की आवश्यकता है। जिले के वैश्य समाज के उद्यमी बड़े कारोबारी तथा युवाओं की जानकारी एकत्रित करना होगा ताकि युवाओं की आवश्यकता के अनुरूप उन्हें हर संभव मदद प्रदेश वैश्य महासम्मेलन कर सके। इस अवसर पर सुधीर कसार, अशोक गोयल, सुनील अग्रवाल, रघुवीर जैन, अनुराग चौरसिया, नितिन राय, सुदीप ब्रजपुरिया, कमलकांत सोनी, रितेश राय, मनोज ताम्रकार, राजेंद्र अग्रवाल, इंद्रेश खरया, सौरभ गुप्ता, अमन अग्रवाल सहित युवा तरुणाई उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन सौरभ गुप्ता आभार नितिन राय ने किया।