हार्ट अटैक से हुई माफिया मुख्तार अंसारी मौत, विसरा रिपोर्ट में खुलासा

हार्ट अटैक से हुई माफिया मुख्तार अंसारी मौत, विसरा रिपोर्ट में खुलासा

लखनउ, माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर परिजन की तरफ से लग रहे आरोप के बीच अब इस मामले में जांच रिपोर्ट सामने आ गई है। विसरा जांच रिपोर्ट में जहर न दिए जाने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट के अनुसार मुख्तार अंसारी की  मौत हार्ट अटैक से हुई।

न्यायिक जांच टीम को भेजी विसरा रिपोर्ट

गौरतलब है कि 28 मार्च की देर रात बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मुख्तार के परिजन ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उन्हें जेल में जहर देने का आरोप लगाया था। विसरा रिपोर्ट न्यायिक जांच टीम को भेज दी गई है। विसरा जांच में जहर दिए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। 

उप्र के डीजीपी ने भी कही हार्ट अटैक से मौत

मुख्तार की मौत के मामले की मजिस्ट्रेट और न्यायिक जांच हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मौत की भी पुष्टि हुई है। विसरा रिपोर्ट सामने आ गई है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी हार्ट अटैक से मौत की बात कही थी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट