होंगे कई फैसले, प्रयागराज में आज बैठेगी योगी की कुंभ कैबिनेट

होंगे कई फैसले, प्रयागराज में आज बैठेगी योगी की कुंभ कैबिनेट

लखनऊ     
प्रयागराज में कुंभ के महापर्व के बीच ऐसा पहली बार होगा जब प्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल एक साथ मौजूद होगा. मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सभी मंत्रियों के साथ प्रयागराज में होंगे और संगम तट पर ही कैबिनेट की बैठक करेंगे.

इस बैठक के लिए प्रयागराज मेला प्रशासन अपनी तैयारी पूरी कर चुका है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच योगी सरकार के सभी मंत्री पहली बार कुंभ के पर्व के दौरान कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक करेंगे. कैबिनेट बैठक के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी सोमवार को ही इससे जुड़ीतैयारियों का जायजा लेते नजर आए.

इस बैठक का एजेंडा क्या होगा और किन विषयों पर चर्चा होगी, इस बारे में अभी तक तस्वीर साफ नहीं है. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में कई अहम प्रस्तावों को पेश किया जाएगा. 

जिन प्रस्तावों पर जिन प्रस्तावों पर चर्चा होने की अटकलें लगाई जा रही हैं उनमें- कृषि उत्पादन मंडी नियमावली का संशोधन, सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म उरी को टैक्स फ्री किया जाना, अयोध्या में राम मूर्ति लगाया जाना, राम मूर्ति के संबंध में जमीन का आवंटन,आम बजट के संबंध में शामिल है.

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे. योगी और उनके सभी मंत्री सबसे पहले संगम किनारे लेटे हुए हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन के दर्शन के बाद अक्षय वट के दर्शन करेंगे. दर्शन के बाद ठीक 11 बजे कुंभ मेला प्राधिकरण केदफ्तर में योगी के कैबिनेट की बैठक होगी. यह दफ्तर अपने आप में बेहद खास और आधुनिक है क्योंकि कुंभ मेले की सभी तैयारियां, उसका प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी सारा नियंत्रण वहीं से होता है.

12:05 बजे सीएम योगी अपने पूरी मंत्रिमंडल के साथ गंगा और यमुना के संगम में डुबकी लगाएंगे और उसके बाद तमाम अखाड़ों के प्रमुखों और महंतों से मुलाकात करेंगे. इसलिए संगम किनारे भी फूल-मालाओं के साथ पूरे मंत्रिमंडल का स्वागत होगा. संगम किनारे का पूरा इलाका योगी और उनके मंत्रिमंडल के स्वागत के लिए सजाया-संवारा जा रहा है.

1:15 बजे दोपहर के भोज में शामिल होंगे. इसके बाद 2:15 बजे अखाड़ा परिषद के पदाधिकारीगणों  और प्रमुख संतों के साथ नेत्र कुंभ अस्पताल का दौरा करेंगे.

4:30 बजे सीएम गणतंत्र दिवस समारोह बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के लिए रिजर्व पुलिस लाइन लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

प्रयागराज के मेला अधिकारी विजय किरण आनंद ने आजतक से बातचीत में बताया कि प्रशासन कैबिनेट की होने वाली महत्वपूर्ण बैठक के मद्देनजर सुरक्षा से लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

प्रयागराज कुंभ में आए साधु-महंतों ने भी योगी द्वारा कैबिनेट की बैठक प्रयागराज में किए जाने के फैसले का स्वागत किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी और निर्माणी अनी अखाड़े के प्रमुख महंत धर्मदास ने भी इस कैबिनेट बैठक पर खुशी जाहिरकी है.