NO CAR DAY:  आज इंदौर की सड़कों पर नहीं चलेंगी कारें, कमिश्नर, कलेक्टर और सभी अधिकारी साइकिल से दफ्तर आएंगे

NO CAR DAY:  आज इंदौर की सड़कों पर नहीं चलेंगी कारें, कमिश्नर, कलेक्टर और सभी अधिकारी साइकिल से दफ्तर आएंगे

इंदौर, आज इंदौर की सड़कों पर कारें नहीं चलेंगी। इंदौर 22 सितंबर शुक्रवार को नो कार डे no car day मना रहा है। इस अभियान के तहत शहवासियों से अपील की गई है कि वे एक दिन कार को घर पर छोड़कर बाहर निकलें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट या दो पहिया वाहन का उपयोग करें। नो कार डे अभियान का समर्थन हाईकोर्ट इंदौर बेंच ने भी किया है। हाईकोर्ट ने पत्र जारी कर नो कार डे पर कार की जगह दो पहिया वाहन का प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। 

सभी विभागों ने कहा कि वे एक दिन के लिए कार न चलाएं
इस अभियान को सपोर्ट करने के लिए कलेक्टर इलैया राजा टी, नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह, पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर, महापौर पुष्यमित्र भार्गव और अन्य सभी अधिकारी साइकिल या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से दफ्तर आएंगे। सभी विभागों ने भी अपने कर्मचारियों और अधिकारियों से कहा है कि वे एक दिन के लिए कार न चलाएं। यूनिवर्सिटी ने भी अपने शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करने की सलाह दी है। 

सुदामा नगर से सिटी बस से निगम आएंगे महापौर
महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा ने कहा कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन के साथ ही वायु गुणवत्ता स्तर में भी उच्च स्तर पर है, इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी पर्यावरण संरक्षण के क्रम में वायु प्रदूषण को रोकने में सहयोग करें। इसी क्रम में नागरिकों से चार पहिया वाहन के स्थान पर लोक परिवहन, बस, साइकिल, बाइक का नागरिकों द्वारा अधिक से अधिक उपयोग कर इसे सफल बनाने की अपील की है। महापौर खुद अपने निज निवास सुदामा नगर से सिटी बस के माध्यम से निगम मुख्यालय पर आएंगे। 

एक दिन पहले साइक्लोथान का आयोजन, बड़ी संख्या में में सम्मिलित हुए प्रतिभागी 
नो कार डे के प्रमोशन के संबंध में गुरुवार को नेहरू स्टेडियम से प्रातः 6:30 बजे साइक्लोथान का आयोजन किया गया। पर्यावरण संरक्षण की क्रम में आज नेहरू स्टेडियम से साइक्लोट्रॉन का में बड़ी संख्या में प्रतिभागी सम्मिलित हुए साइक्लोट्रॉन नेहरू स्टेडियम से प्रारंभ होकर जीपीओ चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, गीता भवन चौराहा, पलासिया चौराहा, रीगल चौराहा होते हुए राजवाड़ा पर पहुंची जहां पर सभी प्रतिभागियों ने 22 सितंबर को आयोजित नो कार डे मनाने का संकल्प लिया।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट