PM मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का किया उद्घाटन, पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जन्मदिन के मौके पर जनता को बड़ा तोहफा दिया हैं। पीएम मोदी ने द्वारका में ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन किया और पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की। इससे पहले प्रधानमंत्री द्वारका में ‘यशोभूमि’ कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) पहुंचे उसके पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया। नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी और द्वारका सेक्टर 21 की ओर जाने वाली ब्लू लाइन मेट्रो का विस्तार किया है।
मोची और कुम्हारों से बातचीत कर उनका हाल जाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोची और कुम्हारों से बातचीत कर उनका हाल जाना। कलाकारों और शिल्पकारों से यह मुलाकात पीएम मोदी ने यशोभूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में की। इसके बाद उन्होंने कन्वेंशन सेंटर को राष्ट्र को समर्पित कर दिया।
दुनिया की सबसे बड़ी MICE सुविधाओं में शुमार होगा
अधिकारियों के मुताबिक 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला यह सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में शुमार होगा। इसमें 15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है।
सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा
दरअसल, देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना पीएम मोदी का दृष्टिकोण है। द्वारका में यशोभूमि से इसे बढ़ावा मिलेगा। इसके पहले चरण के उद्घाटन के साथ ही वह द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।
कारीगरों से मिले पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्माजी को पुष्प चढ़ाए।। इसके बाद पीएम मोदी जूतों के कारीगरों के साथ बैठे और उनसे बात की। उन्होंने श्रमजीवियों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। पीएम मोदी ने महिला कारीगरों और मजदूरों के साथ बात की।
शाम तीन से परिचालन शुरू
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन फिलहाल नोएडा इलेक्ट्रोनिक सिटी और गाजियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन व द्वारका सेक्टर 21 के बीच चलती है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि नए रूट पर शाम तीन बजे से परिचालन शुरू हो जाएगा। विस्तारित रूट के परिचालन से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24।9 किलोमीटर हो गई है।