पंचायती राज मंत्री ने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जागो, जगाओ एकता पदयात्रा
जयपुर। शिक्षा व पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर द्वारा सरदार पटेल की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जा रही जागो, जगाओ एकता पदयात्रा के अंतिम दिन मोडक स्टेशन से शुरू होकर फतेहपुर चौराहा पहुंची।
इस अवसर पर पंचायत मुख्यालय भवन पर सभा आयोजित हुई जिसमें दिलावर ने बर्तन बैंक का उद्घाटन किया। उन्होंने 5 करोड़ रुपए की लागत बनने वाले सीसी रोड का भी शिलान्यास किया। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र के सोहन खेड़ा गांव में बालाजी मंदिर परिसर में 33 लाख के निर्माण कार्य का भी लोकार्पण किया गया।

bhavtarini.com@gmail.com

