नक्सली विचारधारा को वनांचल क्षेत्र के लोगो ने नकारा, 85.28 % से अधिक मतदान

rafi ahmad ansari
बालाघाट। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के मतदान के दौरान जिला बालाघाट नक्सल समस्या से ग्रसित होने के उपरान्त भी सम्पूर्ण जिले में ऐतिहासिक मतदान देखा गया। विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 की तुलना में जिला बालाघाट में 5% से अधिक मतदान प्रतिशत में वृद्धि हाने से साथ जिले में कुल 85.28% मतदान दर्ज किया गया जो पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। उल्लेखनीय है कि दूरस्त एवं सबसे अधिक नक्सल प्रभावित कई क्षेत्रों में 90% से अधिक की वोटिंग दर्ज की गई, जो ग्रामीणों में सुरक्षा के भाव को दशार्ता है।
बता दे कि शान्तिपूर्वक मतदान हेतू बालाघाट पुलिस द्वारा आचार संहिता लागू होते ही नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगतार अपनी उपस्थिति बनाकर निरन्तर जंगल सर्चिग, फ्लैग मार्च, एरिया डोमिनेशन, बीडीडीएस टीम की एंटी सेबोटाज चैकिंग के माध्यम से जिले के मतदाओं में सुरक्षा का भाव उत्पन्न किया, जिसके परिणाम स्वरूप जिला बालाघाट में विधानसभा चुनाव 2018 की तुलना में 5% अधिक मतदान दर्ज हुआ। जहां आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के मतदाताओं ने नक्सली विचारधारा को स्पष्ट रूप से नकारते हुए मतदान में भागीदारी निभाई और बढचढ हिस्सा लिया। यह भी माना जा रहा है कि जिले की जनता ने इस बार प्रदेश में सरकार के परिवर्तन की कथित बयार से प्रभावित होकर भी मतदान करने में भागीदारी निभाई। जहां परिणाम स्वरूप सम्पूर्ण जिले में 85.28% रिकार्ड मतदान किया गया।
इधर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में बल तैनात किया गया है। जहां जवानो की कड़ी मेहनत एवं सूझबूझ के साथ सम्पूर्ण जिले को छावनी में तब्दील कर बेहतर प्लानिंग के माध्यम से निष्पक्षता के साथ शान्तिपूर्ण मतदान संपन्न कराया गया। वही दूरस्त क्षेत्र में निवारसत मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग कराने के लिए प्रशासन द्वारा 38 नए मतदान केन्द्र बनाए जाकर प्रचार प्रसार किया गया। बालाघाट प्रशासन द्वारा सम्पूर्ण जिले में 09 स्थान चिन्हित किए जहाँ मोबाईल नेटवर्क प्राप्त नहीं होते हैं, वहाँ शेडो एरिया के 09 मतदान केन्द्रों पर वायरलेस सेट के माध्यम से संपर्क स्थापित किया गया। जिला बालाघाट में कुल 1675 मतदान केन्द्रों पर मतदान किया गया जिनमें 319 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित है जिनमें से 47 अति नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित है। नक्सली पुलिस मुठभेड के स्थानों के आस-पास 11 मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित मतदान सम्पन्न कराया गया।