लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अब क्या हुआ रेट

लगातार दूसरे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अब क्या हुआ रेट

नई दिल्ली, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हो गया है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। 2 दिन में 1.60 बढ़ गए पेट्रोल के दाम। दिल्ली में आज डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं पेट्रोल की कीमत बढ़कर 97.01 प्रति लीटर हो गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे और कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111.67 रुपये हो गई है।

कीमतें 137 दिन बाद बढ़ाई गई
पेट्रोल और डीज़ल की कीमत मंगलवार से बढ़े हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलें थीं।  4 नवंबर को इससे पहले आखिरी बार दाम बढ़े थे। इसकी कीमतें 137 दिन बाद बढ़ाई गई हैं। कहा जा रहा है कि इस दौरान कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय बाज़ार में 45% तक बढ़ गया है। 

पेट्रोल और डी़जल के नए रेट 
दिल्ली -  पेट्रोल 97.01 और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर
मुंबई - पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल 95.74 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई - पेट्रोल 102.96 रुपये और डीजल 92.99 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता - पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर

मंगलवार को भी बढा था रेट

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 80 पैसा महंगा होकर 96.21/लीटर हो गया था। मुंबई में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 110.82/लीटर हो गया था। कोलकाता में पेट्रोल 84 पैसा महंगा होकर 105.51/लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 76 पैसा महंगा होकर 102.16 /लीटर हो गया था। दिल्ली में डीज़ल 80 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर 87.47 प्रति लीटर हो गया था। 4 नवंबर 2021 को जब पिछली बार पेट्रोल-डीज़ल की कीमत बढ़ाई गई थी उस दौरान कच्चा तेल की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल थी जो अब बढ़कर 118 डॉलर तक पहुंच गयी है। इसके बावजूद 137 दिन तक कीमत नहीं बढ़ाई गई।