प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: प्रदेश के 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रूपये सीधे खातों में हस्तान्तरित किये: सहकारिता मंत्री

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: प्रदेश के 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रूपये सीधे खातों में हस्तान्तरित किये: सहकारिता मंत्री

जयपुर। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रदेश के 65 लाख किसानों को 650 करोड़ रूपये का लाभ सीधा खातों में हस्तांतरित किया गया। उन्होंने सदन में आश्वस्त किया कि राज्य सरकार के संकल्प पत्र की सभी घोषणाओं को पूरा किया जाएगा।

सहकारिता मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पहली बार पीएम-किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों के खातों में राशि का सीधा हस्तान्तरण किया है।

इससे पहले विधायक मनीष यादव के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सहकारिता मंत्री ने बताया कि पीएम-किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत किसानों के लिए देय वित्तीय सहायता राशि को प्रति परिवार 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रूपये वार्षिक करने की घोषणा की गयी है। इस क्रम में ‘‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान योजना’’ के तहत प्रथम किश्त के रूप में 1000 रूपये की राशि लाभार्थियों के सीधे ही बैंक खातों में अंतरित की गयी है।

उन्होंने बढ़ी हुई राशि का भुगतान वर्तमान सरकार के गठन के समय से करने एवं किसानों को शेष राशि का एक मुश्त भुगतान करने के संबंध में कहा कि ऐसा कोई प्रस्ताव विभाग स्तर पर विचाराधीन नहीं है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट