21 को ग्वालियर में सिंधिया स्कूल की 125वीं एनिवर्सरी कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

21 को ग्वालियर में सिंधिया स्कूल की 125वीं एनिवर्सरी कार्यक्रम में शामिल होंगे प्रधानमंत्री

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे। 21 अक्टूबर को पीएम मोदी ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। जहां वे सिंधिया स्कूल की 125वीं एनवर्सरी कार्यक्रम में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री ज्योतरादित्य सिंधिया के विशेष आग्रह पर प्रधानमंत्री ने आमंत्रण स्वीकार किया है।

दरअसल, द सिंधिया स्कूल फोर्ट का 125वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है। पीएम मोदी इस समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री सिंधिया के किले में करीब 2 घंटे तक रूकेंगे। साथ ही स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स का शिलान्यस भी करेंगे। आपको बता दें कि बीते 2 अक्टूबर को पीएम मोदी का ग्वालियर आगमन हुआ था। जहां उन्होंने मेला मैदान में सभा को संबोधित करते हुए 16 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी थी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट