रेलवे बिछाएगा 54 किमी नई लाइन, बढेगी सीमेंट की ढुलाई, यात्री ट्रेनों को ज्यादा जगह मिलेगी

रेलवे बिछाएगा 54 किमी नई लाइन, बढेगी सीमेंट की ढुलाई, यात्री ट्रेनों को ज्यादा जगह मिलेगी

भोपाल। बिजलीघरों तक तेजी से कोयला पहुंचाने के बाद रेलवे सीमेंट की ढुलाई बढ़ाकर आमदनी में इजाफा करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए पश्चिम मध्य रेल ने 54 किमी लम्बी नई लाइन बिछाने की योजना बनाई है। यह लाइन अमानगंज से देवेन्द्रनगर (पन्ना) के बीच बिछेगी। नई लाइन के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ने सर्वे प्रारम्भ कर दिया है। यह एकल और विद्युतीकृत लाइन होगी। पमरे की ओर से माल ढुलाई के राजस्व में सबसे बड़ा हिस्सा सीमेंट और क्लिंकर का है। अमानगंज के पास एक बड़े सीमेंट कारखाने की स्थापना हो रही है। इस प्लांट तक सामान की लोडिंग-अनलोडिंग से पमरे को राजस्व में बड़ा फायदा मिलेगा।

कटनी में अमहेटा भी जुड़ेगा
सीमेंट कम्पनियों को ढुलाई की सुविधा देने के लिए पमरे कटनी जिले में अमहेटा तक भी नई लाइन बना रहा है। यह लाइन अमहेटा में बन रहे नए सीमेंट प्लांट से कटनी-मैहर रेलखंड में झुकेही से जुड़ेगी। ये क्लिंकर सीमेंट प्लांट है। इस फैक्ट्री से इसी साल से लोडिंग शुरू करने की तैयारी है। अमहेटा प्लांट में सालाना लगभग डेढ़ मिलियन टन और अमानगंज के पास बन रहे प्लांट में प्रतिवर्ष 3 मिलियन टन सीमेंट का उत्पादन होना है।