बाड़मेर में राजस्थान वंशावली संरक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष ने किया कैंपों का निरीक्षण

बाड़मेर में राजस्थान वंशावली संरक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष ने किया कैंपों का निरीक्षण

जयपुर। राजस्थान वंशावली संरक्षण प्राधिकरण अध्यक्ष श्री रामसिंह राव ने सोमवार को बाड़मेर जिले में आयोजित महंगाई राहत कैंप ग्राम पंचायत कल्याणपुर, सरवडी, सिणधरी, इन्द्राणा, सिवाणा और समदडी का निरीक्षण किया।

प्राधिकरण अध्यक्ष श्री रामसिंह राव कैंप की व्यवस्थाओं को लेकर काफी सन्तुष्ट हुए। उन्होंने कैंप मे उपस्थित अधिकारियों को कैंप का अधिक प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने आमजन से संवाद करते हुए राज्य सरकार द्वारा आयोजित किये जा रहे महंगाई राहत कैंपों में अधिक से अधिक पंजीयन करवाने का आव्हान किया और कैंप में आये लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारन्टी कार्ड वितरत किए।

बाड़मेर जिला कलेक्टर श्री लोक बंधू ने बताया की 24 अप्रैल से प्रारंभ हुए महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से जिले में अब तक ग्रामीण क्षेत्र में 88 हजार 899 एवं शहरी क्षेत्र में 21 हजार 314 परिवारों का पंजीयन करते हुए कुल 1 लाख 10 हजार 213 परिवारों को लाभांवित किया गया तथा 5 लाख 95 हजार 429 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरित किये गये।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट