राजस्थान पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अव्वल , केन्द्र सरकार ने प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया
जयपुर। केन्द्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा राजस्थान को पवन ऊर्जा के क्षेत्र में अन्य राज्यों की अपेक्षा सर्वोत्कृष्ट कार्य किये जाने हेतु प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
’’ग्लोबल विण्ड डे’’ (15 जून) के अवसर पर गुरूवार को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तत्वाधान में नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
राज्य सरकार की ओर से प्रमुख शासन सचिव, ऊर्जा श्री भास्कर ए.सावन्त ने केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री बी.एस.भल्ला से यह सम्मान प्राप्त किया ।
राज्य के ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार द्वारा जारी निवेशोन्मुखी अक्षय ऊर्जा नीतियों के कारण राजस्थान प्रदेश सौर ऊर्जा में तो अव्वल है ही, साथ ही वर्ष 2022-23 में देश में सर्वाधिक पवन ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित कर पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव श्री भास्कर ए.सावन्त ने अवगत कराया कि वर्ष 2022-23 में प्रदेश में 867 मेगावाट क्षमता की नई पवन ऊर्जा परियोजनाऐं स्थापित की गई जो कि अन्य राज्यों की अपेक्षा सर्वाधिक है। वर्ष 2022 में प्रदेश में 4337 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता स्थापित की गयी थी जो कि मार्च 2023 तक बढ़कर 5204 मेगावाट हो गई।