राजस्थान में अब होंगे 50 जिले, सरकार ने 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी
जयपुर, राज्य सरकार ने 19 नए जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की मीटिंग में इन जिलों के नोटिफिकेशन को मंजूरी दी गई है। जबकि बजट में 19 जिलों की घोषणा की गई थी। विरोध के चलते जयपुर और जोधपुर जिले यथावत रहेंगे। प्रदेश में पहले से 33 जिले थे। अब 19 नए जिलों के बाद 50 जिले हो गए हैं। सरकार ने नए जिलों में आईएएस और आईपीएस अफसरों को ओएसडी लगाया था। अब नए जिलों की अधिसूचना जारी करते ही उनका पद कलेक्टर और एसपी हो जाएगा। नए जिलों मे अब कलेक्टर, एसपी और जिला लेवल के ऑफिस खुलने शुरू होंगे।