राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर संधारित किया जाएगा: पर्यावरण राज्य मंत्री
जयपुर। पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने विधानसभा में कहा कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल में कार्मिकों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों को सूचिबद्ध कर रजिस्टर संधारित किया जाएगा। उन्होंने सदन में आश्वासन दिया कि मण्डल को वर्ष 2022-23 से वर्ष 2024-25 तक प्राप्त हुई शिकायतों की मंडल के सदस्य सचिव के माध्यम से जांच करवाई जाएगी।
पर्यावरण राज्य मंत्री गुरुवार को प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पाली जिले की टेक्सटाइल मिलों से मंडल के कार्मिक के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर कार्यवाही करते हुए टेक्सटाइल का चार्ज अन्य वरिष्ठ अधिकारी को दिया गया। इसके अतिरिक्त अन्य कार्मिक जिसके विरुद्ध शिकायत प्राप्त हुई थी, वह 30 सितम्बर 2023 को सेवानिवृत हो चुका है।
इससे पहले विधायक भीम राज भाटी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल मुख्यालय में शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत के संबंध में ठोस साक्ष्य के अभाव में किसी भी अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने मंडल मुख्यालय को वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक 14 अधिकारियों, कर्मचारियों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की सूचना सदन की मेज पर रखी। उन्होंने बताया कि स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है तथा जिन कार्मिकों के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हुई है, उनमें से 8 कार्मिकों का स्थानान्तरण अन्यत्र एवं 2 प्रतिनियुक्ति के कार्मिकों को मूल विभाग हेतु कार्यमुक्त किया गया है।