बीई-बीटेक, एमटेक, एमबीए और एमसीए की रिक्त सीटों के लिए पंजीयन शुरू

विद्यार्थियों के पास पंजीयन के लिए तीन दिन का समय
भोपाल। तकनीकी और प्रबंधन पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों पर प्रदेशभर के कालेजों के लिए एक बार फिर प्रवेश प्रक्रिया शुरू की गई है। आल इंडिया काउंसलिंग फार टेक्निकल एजुकेशन (एआइसीटीई) ने तकनीकी शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं। तकनीकी शिक्षा के प्रमुख सचिव ने पत्र लिखा है कि मप्र के लिए सुप्रीम कोर्ट ने प्रवेश की तारीख 20 अक्टूबर तक रखी है। इसे देखते हुए डायक्टोरेट आफ टेक्नीकल एजुकेशन (डीटीई) कालेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) करवाने जा रहा है। इसके अंतर्गत आज से पंजीयन शुरू हुआ है। विद्यार्थी दस स्नातक और तीन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अकेले इंदौर संभाग में एमबीए की छह हजार और बीई-बीटेक की सात हजार रिक्त सीटें हैं।
इंजीनियरिंग डिप्लोमा, बीई-बीटेक, बी-डिजाइन, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट एड कैटरिंग, एमबीए-एमसीए इंटीग्रेटेड, एमबीए-एमसीए और एमटेक में प्रवेश के लिए 20 अक्टूबर तक पंजीयन कर सकेंगे। दस्तावेज सत्यापन होने के बाद विद्यार्थी 19 से 20 अक्टूबर के बीच अपने पसंदीदा कालेज में जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, बीटेक की 33 फीसदी और एमबीए की 44 फीसदी सीटें रिक्त है।