समाधान योजना ने इंदौर के बिजली उपभोक्ता को दिलाई तीन लाख की छूट

समाधान योजना ने इंदौर के बिजली उपभोक्ता को दिलाई तीन लाख की छूट

भोपाल, मध्यप्रदेश शासन की समाधान योजना वाकई में आमजनों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है। मेरे जैसे कई बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना से फाय़दा मिला है। मैं सरकार की समाधान योजना की प्रशंसा करता हूं, साथ ही अन्य उपभोक्ताओं से इस योजना का लाभ लेने एवं सरचार्ज छूट प्राप्त करने का आह्वान करता हूं। यह कहना है इंदौर शहर के बिजली उपभोक्ता शाकिर अली का। इंदौर शहर के उत्तर संभाग के मालवा मिल जोन क्षेत्र के उपभोक्ता शाकिर अली का बिजली बिल कोविड के समय से बाकी था। इसकी सरचार्ज समेत बिजली बिल राशि करीब साढ़े छः लाख रूपए हो गई थी। शाकिर अली ने शुक्रवार को साढ़े तीन लाख रूपए बिल राशि जमा कराई। सरचार्ज माफी के बाद शाकिर अली काफी प्रसन्नचित नजर आए। उनका कहना था कोविड के मजबूरी के बाद मेरा बिल बढ़ गया था, शासन ने इस समाधान योजना के माध्यम से मुझे व परिवार को बड़ी आर्थिक राहत प्रदान कर दी हैं। सरकार को मेरी ओर से धन्यवाद।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में उन बिजली उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया जा रहा है, जिनके देयक तीन माह या अधिक अवधि से बाकी है। सिंह ने बताया कि उक्त योजना में शुक्रवार शाम तक 9715 से ज्यादा उपभोक्ता लाभान्वित हो चुके है। इन उपभोक्ताओं को 64 लाख रूपए से ज्यादा की नियमानुसार पात्रतानुसार रियायत दी गई है। साथ ही समाधान योजना अंतर्गत कंपनी को 5 करोड़ रूपए से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ है। प्रबंध निदेशक सिंह ने तीन माह से ज्यादा के बिजली बिल बकायादारों से योजना का लाभ लेने की अपील की है।