सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर में किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने अलवर में किया महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने सोमवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव खेड़का व पृथ्वीपुरा में लगाए गए महंगाई राहत कैंपों एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान का निरीक्षण किया।

मंत्री श्री जूली ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन शहरों एवं गांवों के संग अभियान आयोजित करने का अनूठा फैसला आमजन के लिए मददगार एवं लाभकारी सिद्ध हो रहा है।  उन्होंने कहा कि आमजन जागरुक रहकर इन कैम्पों के तहत प्रमुख दस योजनाओं में पंजीकरण करवाकर योजनाओं का फायदा उठाएं। 

इस अवसर पर मंत्री श्री जूली ने महंगाई राहत कैम्पों में आए नागरिकों से संवाद कर योजनाओं की जानकारी प्रदान की व कैम्पों का फीडबैक लिया। संवाद के दौरान लोगों ने बताया कि महंगाई राहत के लिये राज्य सरकार द्वारा चलाये गए यह कैम्प आमजन के लिए संजीवनी साबित हो रहें हैं। 

अलवर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि जिले में आयोजित हो रहे महंगाई राहत कैम्पों के तहत सोमवार को 148 कैंपों का आयोजन किया गया जिसमें 27 हजार 328 परिवारों को लाभांवित कर 1 लाख 20 हजार 180 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए। जिले में अब तक कुल 1 लाख 77 हजार 636 लाभार्थियों का पंजीकरण एवं 7 लाख 77 हजार 650 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। 

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट