नैनों का बास गांव के राजस्व नक्शे का रिकॉर्ड गायब होने के प्रकरण में दोषियों के खिलाफ एफआईआर: राजस्व मंत्री

नैनों का बास गांव के राजस्व नक्शे का रिकॉर्ड गायब होने के प्रकरण में दोषियों के खिलाफ एफआईआर: राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने शुक्रवार को विधानसभा में अवगत कराया कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नैनो का बास के राजस्व नक्शे का 15 साल से रिकॉर्ड गायब होने के प्रकरण में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। इस संबंध में वहां पदस्थापित रहे एवं सेवानिवृत्त हो चुके पटवारी एवं गिरदावरों को नोटिस जारी किए गए हैं और प्रकरण में पुलिस अनुसंधान जारी है।

राजस्व मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि नैनों का बास एवं रिडमलसर पुरोहितान गांवों के नए राजस्व नक्शे तैयार करने के क्रम में सर्वेक्षण कार्य डीआईएलआरएमपी योजना के तहत अधिसूचित है। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगामी दो वर्षों के भीतर सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

इससे पहले विधायक श्री सुमित गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में राजस्व मंत्री ने बताया कि ग्राम रिड़मलसर पुरोहितान का मूल राजस्व नक्शा जीर्ण-शीर्ण अवस्था में उपलब्ध है परन्तु यह नक्शा उपयोग की स्थिति में नहीं है। ग्राम नैनों का बास का मूल राजस्व नक्शा लगभग 15 वर्षों से गायब है। उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड गायब करने वालों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता 1860 के अन्तर्गत एफआईआर संख्या 323/2023 दर्ज करवाई गई है जिसमें अनुसंधान जारी है।

राजस्व मंत्री ने बताया कि ग्राम रिडमलसर पुरोहितान तथा ग्राम नैनों के बास की राजस्व जमाबन्दी (रिकॉर्ड) सम्वत 2074 से 2077 संधारित है। इन दोनों ग्रामों का सर्वेक्षण कार्य डीआईएलआरएमपी योजना के अन्तर्गत अधिसूचित है, जिसका सर्वेक्षण कार्य आगामी 2 वर्षों में पूर्ण होने की संभावना है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट