मई में खत्म हो रहा है इकबाल सिंह बैंस का टेन्योर, 6 महीने फिर से एक्सटेंशन देने की तैयारी

मई में खत्म हो रहा है इकबाल सिंह बैंस का टेन्योर, 6 महीने फिर से एक्सटेंशन देने की तैयारी

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो चुकी है। आगामी विधानसभा चुनाव जीतने सरकार विशेष रणनीति बना रही है। इसी कड़ी में बतौर चीफ सेक्रेटरी के लिए इकबाल सिंह बैंस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फिर से दांव खेला है। सीएम शिवराज चुनावी साल में अपने विश्वासपात्र इकबाल सिंह बैंस को ही चीफ सेक्रेटरी रखना चाहते हैं। सरकार 6 महीने का फिर से एक्सटेंशन देने की तैयारी में है।

बता दें कि मई में इकबाल सिंह बैंस का टेन्योर खत्म हो रहा है। 2 महीने बाद मध्यप्रदेश के चीफ सेक्रेटरी का कार्यकाल खत्म होगा। एक्सटेंशन मिलने पर इकबाल सिंह नवंबर तक चीफ सेक्रेटरी के पद पर पदस्थ रहेंगे। पिछले साल नवंबर में डीओपीटी ने एक्सटेंशन दिया था। मध्यप्रदेश के पांचवें चीफ सेक्रेटरी होंगे जो 3 साल का कार्यकाल पूरा कर करेंगे। बैस से पहले चार चीफ सेक्रेटरी को सरकार एक्सटेंशन दे चुकी है।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट