वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों के हैरतअंगेज करतब ने भोपालवासियों को किया रोमांचित
भोपाल। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों ने भोपाल के बड़ा तालाब समेत आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को रोमांचित कर देने वाले करतब दिखाए। वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस पर फ्लाई पास्ट कार्यक्रम में 50 लड़ाकू विमानों ने ये करतब दिखाए। इनके प्रदर्शन ने लोगों का दिल जीत लिया।
चिनूक ने अपने प्रदर्शन से रोमांचित कर दिया
शुरुआत आकाश गंगा टीम ने की। जिसमें 10 जवानों ने पैराग्लाइडिंग करके अपना शौर्य दिखाया। इसके बाद दो चिनूक हेलीकाप्टर ने अपने प्रदर्शन से लोगों को रोमांचित कर दिया। दोनों ही हेलीकाप्टरों ने करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन जारी रखा। फ्लाई पास्ट में परिवहन विमान, हेलीकाप्टर और सुपरसोनिक लड़ाकू विमान भी शामिल रहे। इसमें वायु सेना के करीब 400 पायलटों और वायु सेना के अधिकारियों ने भाग लिया।
भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ के अवसर पर बड़ा तालाब, भोपाल में आयोजित 'एयर शो' https://t.co/lk7ySNjrnc
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) September 30, 2023
आगरा, गाजियाबाद और ग्वालियर से उड़ान भरते हुए भोपाल पहुंचे विमान
अधिकांश विमान और हेलीकाप्टर आगरा, गाजियाबाद और ग्वालियर से उड़ान भरते हुए भोपाल पहुंचे। करीब दो घंटे का प्रदर्शन भोपाल वासियों के लिए यादगार बन गया। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारी एयर मार्शल विभास पांडे, एयर चीफ मार्शल वीएस चौधरी और एयर मार्शल आरजीके कपूर मौजूद रहे।
हर मोर्चे पर वार करने में वायु सेना सक्षम: एयर मार्शल विभास पांडे
आयोजन के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए एयर मार्शल विभास पांडे ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी एयरबेस बनाए जाएंगे। इसके लिए योजना बनाई जा रही है। दो से तीन जगहों को चिह्नित किया है। उन्होंने कहा कि हर मोर्चे पर वार करने में वायु सेना सक्षम है। भोपाल में एयर शो को सफल बनाने के लिए 80 विमानों का चयन किया गया था इनमें से 50 विमानों ने प्रदर्शन किया।
इन फाइटर विमान किया प्रदर्शन
इसमें तेजस, आकाश गंगा, चिनूक, रूद्र, बादल, शमशेर, त्रिशुल, सारंग, जगुआर, सूर्यकिरण जैसे विमान और हेलिकाप्टर अपना जौहर दिखाएंगे।