ग्वालियर चंबल में सीएम दौरे पर, 3 जिलों में 10 सभाएं ले रहे शिवराज

ग्वालियर चंबल में सीएम दौरे पर, 3 जिलों में 10 सभाएं ले रहे शिवराज

ग्वालियर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर हैं। इस दौरान धुंआधार प्रचार करते हुए वह अंचल के तीन जिलों में 10 चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं। श्री चौहान अपने दौरे की शुरुआत दतिया जिले की भांडेर विधानसभ सीट से कर रहे हैं। इसके बाद ग्वालियर और भिण्ड जिले में वह 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। 

आज सुबह दतिया पहुंचे सीएम श्री चौहान सबसे पहले जिले की भांडेर विधानसभा में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे हैं। दतिया एयरस्ट्रिप से सीएम हेलीकॉप्टर द्वारा सीधे भांडेर पहुंचे और यहां से निकलकर स्योंढा विधानसभा के बहुआपुरा में आयोजित आमसभा में शामिल होने वाले हैं। अपने ताबड़तोड़ प्रचार अभियान के तहत श्री चौहान बहुआपुरा से रवाना होकर ग्वालियर जिले में अपने प्रचार की शुरुआत करेंगे। यहां भितरवार विधानसभा के अंतर्गत मोहना में उनकी विशाल आमसभा रखी गई है। 

सीएम श्री चौहान दोपहर बाद हेलीकॉप्टर से भिण्ड की अटेर विधानसभा से जिले में अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगे। यहां परा गांव में उनकी आमसभा रखी गई है। इसके बाद लहार और गोरमी में भी उनकी जनसभा होने वाली हैं। वहीं शाम 4.05 बजे गोरमी से हैलीकॉप्टर द्वारा गोहद के लिए रवाना होकर 4.20 पर एक आमसभा को संबोधित करेंगे। 

शाम 5.45 बजे सीएम ग्वालियर ग्रमीण विधानसभा के अंतर्गत बेरजा पहुंचकर एक आमसभा को संबोधित करेंगे। इसी क्रम में शाम 6.35 पर मुरार में एक आमसभा होने वाली है। इसके बाद कोटेश्वर मैदान पर आयोजित ग्वालियर विधानसभा की आमसभा को संबोधित करने वाले हैं। यहां से रात 8.40 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे और 9 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।