घृणा का माहौल देश पर हावी, हेट स्पीच पर तत्काल कार्रवाई करें: सुप्रीम कोर्ट

घृणा का माहौल देश पर हावी, हेट स्पीच पर तत्काल कार्रवाई करें: सुप्रीम कोर्ट

21वीं सदी में क्या हो रहा है, धर्म के नाम पर इंसान कहां पहुंच गया

नई दिल्ली। हेट स्पीच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हेट स्पीच देने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की बात कही है। उसने कहा कि धर्म की परवाह किए बिना तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। घृणा का माहौल देश पर हावी हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हेट स्पीच में दिए जा रहे बयान विचलित करने वाले हैं। ऐसे बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जस्टिस केएम जोसेफ और उनकी बेंच ने कहा कि 21 वीं सदी में ये क्या हो रहा है? धर्म के नाम पर हम कहां पहुंच गए हैं? हमने ईश्वर को कितना छोटा बना दिया है। भारत का संविधान वैज्ञानिक सोच विकसित करने की बात करता है।

दरअसल सुप्रीम कोर्ट भारत में मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने और आतंकित करने के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से इस बारे में जवाब भी मांगा। गौरतलब है कि इस बारे में शाहीन अब्दुल्ला ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उन्होंने कोर्ट से मांग की है कि वह देशभर में हुई हेट स्पीच की घटनाओं की निष्पक्ष, विश्वनीय और स्वतंत्र जांच के लिए केंद्र सरकार को निर्देशित करें।

दोषी के खिलाफ उठाएं सख्त कदम: सिब्बल
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में शाहीन की ओर से पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने के लिए कुछ किया जाना चाहिए। साथ ही, जो भी शख्स हेट स्पीच का दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाना चाहिए। बता दें, अपनी याचिका में अब्दुल्ला ने मांग की है कि हेच स्पीच और हेट क्राइम के दोषी के ऊपर गैरकानूनी क्रियाकलाप (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) सहित गंभीर धाराएं लगाई जाएं, ताकि हेट स्पीच और हेट क्राइम पर लगाम लगाई जा सके।

अल्पसंख्यक बन रहे निशाना: अब्दुल्ला
उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों द्वारा अपनी हेट स्पीच में मुस्लिम समाज को निशाना बनाया जा रहा है और आतंकित किया जा रहा है। सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों द्वारा अपनी हेट स्पीच में मुस्लिम समाज को निशाना बनाया जा रहा है और आतंकित किया जा रहा है। याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम व अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत लगातार बढ़ती जा रही है। इस तरह की हेट स्पीच करने वालों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सत्ताधारी पार्टी द्वारा समर्थन भी दिया जा रह है।

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2, टवीटर, टवीटर 1, इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट