कोयला खदाने खोलने को लेकर क्रमिक भुख हड़ताल

abdul rahman सारनी। नगर बचाओ उद्योग बचाओ समिती के बैनर तले कोयला खदाने खोलने एवं 660 मेगावाट की युनिट लगाने को लेकर दो दिनो से क्रमिक भुख हड़ताल जारी है। क्रमिक भुख हड़ताल के पहले दिन ठेका श्रमिक मजदुर संघ अध्यक्ष गंगाधर चढ़ोकर,सचिव बबलू नर्रे,राकेष विष्वकर्मा,प्रमोद सिह,सुरेंद हरसूले बैठे थे। दूसरे दिन सामाजिक कार्यकर्ता विषाल फोपसे,आम आदमी पार्टी के नेता मनोहर पचोरिया,डाक्टर सुरेष भुमरकर,सिराज खान,जावेद एवं गजेंद्र भुख हड़ताल पर बैठे है। Gradual hunger strike to open coal minesनगर बचाओ उद्योग बचाओ समिती के संयोजक डाक्टर कृस्णा मोदी,राकेष महाले ने कहा कि जिले की प्रसिद्ध औद्योगिक नगरी कोयला खदाने एवं बिजली उत्पादन करने वाली इकाई बंद होने की वजह से पहचान खोने लगी है। इस क्षेत्र से लगातार पलायन चल रहा है। बेरोजगारी दिनो दिन बढ़ रही है। उन्होने कहा कि नगर बचाओ उद्योग बचाओ समिती विगत तीन माह से आंदोलन कर रही है।षासन प्रषासन को जगाने के लिए मजदुर दिवस से क्रमिक भुख हड़ताल षुरू की है। Gradual hunger strike to open coal minesक्रमिक भुख हड़ताल एवं आंदोलन को समुचे क्षेत्र का सहयोग मिल रहा है। श्री महाले ने कहा कि पाथाखेड़ा क्षेत्र मे तीन कोयले की खदाने खोलने,पावर प्लांट मे 660 मेगावाट की नई युनिट लगाने,सुखाढ़ाना को औद्योगिक क्षेत्र बनाने,सारनी मे तहसील कार्यालय खोलने जैसी प्रमुख मांगो को लेकर क्रमिक भुख हड़ताल चल रही है। इस मौके पर रामा वाईकर,मोहम्मद इलियास,लक्ष्मण झरबड़े,विनोद जगताप,दीपक पाटिल,देवमन डेहरिया,प्रकाष मालवीय,हरीष पटेल,संदीप तायवाड़े,सुरेष जावलकर,सुनील नर्रे सहित भारी संख्या मे मजदूर मौजूद थे। नगर बचाओ उद्योग बचाओ समिती के बैनर तले कोयला खदाने खोलने एवं 660 मेगावाट की युनिट लगाने को लेकर दो दिनो से क्रमिक भुख हड़ताल जारी है। क्रमिक भुख हड़ताल के पहले दिन ठेका श्रमिक मजदुर संघ अध्यक्ष गंगाधर चढ़ोकर,सचिव बबलू नर्रे,राकेष विष्वकर्मा,प्रमोद सिह,सुरेंद हरसूले बैठे थे। दूसरे दिन सामाजिक कार्यकर्ता विषाल फोपसे,आम आदमी पार्टी के नेता मनोहर पचोरिया,डाक्टर सुरेष भुमरकर,सिराज खान,जावेद एवं गजेंद्र भुख हड़ताल पर बैठे है। नगर बचाओ उद्योग बचाओ समिती के संयोजक डाक्टर कृस्णा मोदी,राकेष महाले ने कहा कि जिले की प्रसिद्ध औद्योगिक नगरी कोयला खदाने एवं बिजली उत्पादन करने वाली इकाई बंद होने की वजह से पहचान खोने लगी है। इस क्षेत्र से लगातार पलायन चल रहा है। बेरोजगारी दिनो दिन बढ़ रही है। उन्होने कहा कि नगर बचाओ उद्योग बचाओ समिती विगत तीन माह से आंदोलन कर रही है।षासन प्रषासन को जगाने के लिए मजदुर दिवस से क्रमिक भुख हड़ताल षुरू की है। क्रमिक भुख हड़ताल एवं आंदोलन को समुचे क्षेत्र का सहयोग मिल रहा है। श्री महाले ने कहा कि पाथाखेड़ा क्षेत्र मे तीन कोयले की खदाने खोलने,पावर प्लांट मे 660 मेगावाट की नई युनिट लगाने,सुखाढ़ाना को औद्योगिक क्षेत्र बनाने,सारनी मे तहसील कार्यालय खोलने जैसी प्रमुख मांगो को लेकर क्रमिक भुख हड़ताल चल रही है। इस मौके पर रामा वाईकर,मोहम्मद इलियास,लक्ष्मण झरबड़े,विनोद जगताप,दीपक पाटिल,देवमन डेहरिया,प्रकाष मालवीय,हरीष पटेल,संदीप तायवाड़े,सुरेष जावलकर,सुनील नर्रे सहित भारी संख्या मे मजदूर मौजूद थे।