तीन दिवसीय आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2025 का हुआ शुभारम्भ

तीन दिवसीय आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2025 का हुआ शुभारम्भ

जयपुर। प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के अंतर्गत बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से गुरुवार को तीन दिवसीय आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2025 का आगाज़ हुआ।

निदेशक आईसीडीएस वासुदेव मालावत ने बताया कि प्रदेश के 63 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 12 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों की बाल्यावस्था से ही उनमें स्वस्थ खेलकूद प्रतियोगिता और स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आ सके इस हेतु तीसरे वर्ष गुरुवार (13 नवम्बर 2025) से तीन दिवसीय आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2025 का शुभारम्भ हुआ है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष उक्त खेलों की थीम "खेल-खेल में सीखो" रखी गई है। जिसमें स्थानीय और पारम्परिक खेलों को भी शामिल किया गया है।

निदेशक ने बताया कि आंगनबाड़ी ओलंपिक खेल-2025 में बच्चों के दो समूह बनाकर 3 से 4 और 4 से 6  का  समूह बनाकर विभिन्न खेलकूद की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उक्त आयोजन में जनसमुदाय, भामाशाह, एनजीओ एवं अभिभावकों का सहयोग लिया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत दो वर्षों से आंगनबाड़ी ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है।