पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण संपन्न

भोपाल, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पंचायत एवं नगरीय‍ निकाय के उप निर्वाचन के संबंध में संबंधित जिलों के उप निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। उनकी शंकाओं का भी समाधान किया गया। उप सचिव मनोज मालवीय ने कहा कि नियमानुसार चुनाव प्रक्रिया का संचालन करें।

उप सचिव श्रीमती संजू कुमारी ने इंटीग्रेटेड इलेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है, तैयारियों में कोई कोताही नहीं बरतें।

विधिक अधिकारी प्रदीप शुक्ला ने नगरीय निकाय निर्वाचन की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय मझौली जिला सीधी और सेमरिया जिला रीवा के अध्यक्ष पद का चुनाव सीधे मतदाता करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदाता सामग्री का आकलन कर डिमांड पत्र भेंजे। सुरक्षा इंतजाम के बारे में भी चर्चा हुई। निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण पर भी जोर दिया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मतदान 29 दिसम्बर 2025 को होगा। उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य 8 दिसम्बर 2025 से शुरू हो चुका है। नाम निर्देशन पत्र 15 दिसम्बर तक लिये जायेंगे, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 16 दिसम्बर को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 18 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा। नगरीय निकायों में मतदान 29 दिसम्बर को सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 31 दिसम्बर को सुबह 9.00 बजे से होगी।

पंचायतों में मतदान 29 दिसम्बर को सुबह 7.00 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतगणना मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र पर ही होगी। सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकास खण्ड मुख्यालय पर ई.व्ही.एम. से की जाने वाली मतगणना 2 जनवरी को सुबह 8.00 बजे से होगी। इसी दिन सरपंच एवं जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी। जिला पंचायत सदस्यों एवं पंच पद के लिए परिणामों की घोषणा 5 जनवरी 2026 को प्रात: 10.30 बजे से की जायेगी।

2 अध्यक्ष और 9 पार्षदों का होगा उप निर्वाचन

जिला सीधी के नगरपरिषद मझौली और रीवा जिले के सेमरिया के अध्यक्ष और विभिन्न नगरीय निकायों में 9 पार्षदों के लिये उप निर्वाचन होगा। नगरपालिक निगम सिंगरौली के वार्ड 34, नगर पालिका परिषद मण्डला के वार्ड 8, नगर पालिका परिषद लहार के वार्ड 5 और नगर परिषद मौ के वार्ड 4, मेहगांव के वार्ड 5, आलमपुर के वार्ड 13, सतवास के वार्ड 9, सेमरिया के वार्ड 3 और पानसेमल के वार्ड 2 में पार्षद पद के लिये उप निर्वाचन होगा।

जिला पंचायत के 4, जनपद पंचायत के 14 और सरपंच के 67 पदों के लिये होगा निर्वाचन

पंचायत उप निर्वाचन के तहत जिला पंचायत सदस्य के 4, जनपद पंचायत सदस्य के 14, सरपंच के 67 और 3872 पंच पद के लिये निर्वाचन होगा।