फिर टला सिंधिया का एमपी दौरा, दिल्ली में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट

फिर टला सिंधिया का एमपी दौरा, दिल्ली में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट

 

भोपाल
कांग्रेस की देशभर में हुई करारी हार के बाद दिल्ली स्तर पर पार्टी में बड़े बदलावों की सुगबुगाहट के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एमपी दौरा एक बार फिर निरस्त हो गया है। गुना लोकसभा चुनाव हारने के बाद सिंधिया चार जून को क्षेत्र में धन्यवाद सभा करने आने वाले थे। इस दौरान उनकी शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में धन्यवाद सभाएं आयोजित होना थी, लेकिन ऐनवक्त पर उनका यह दौरा निरस्त हो गया। इसके बाद उनका सात और आठ जून का अशोकनगर, गुना और शिवपुरी का दौरा तय हुआ, जिसमें वे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेने वाले थे। आठ जून को वे भोपाल में होने जा रही प्रदेश कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक में भी शामिल होने वाले थे। छह जून को अचानक सिंधिया का यह प्रोग्राम भी निरस्त हो गया। सूत्रों की मानी जाए तो दिल्ली में चल रही पार्टी की हार की समीक्षा और संगठन में बदलाव को लेकर सिंधिया को दिल्ली में ही रोका गया है। पार्टी महासचिव के नाते उन्हें फिलहाल दिल्ली में ही रहने का कहा गया है। ऐसा भी माना जा रहा है कि सिंधिया को कोई अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।