केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में कम्पनी बाग का भ्रमण कर शहरवासियों से किया संवाद

केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अलवर में कम्पनी बाग का भ्रमण कर शहरवासियों से किया संवाद

जिले के पर्यटन एवं चहुंमुखी विकास को गति देने के किए जा रहे है सार्थक प्रयास: केंद्रीय वन मंत्री

जयपुर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को कम्पनी बाग का अलसुबह भ्रमण कर शहरवासियों से संवाद किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने शहरवासियों से अलवर शहर को स्वच्छ व हरा-भरा बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया।
केंद्रीय वन मंत्री यादव ने आमजन से संवाद करते हुए कहा कि अरावली की सुरम्य पहाडियों के नजदीक बसा अलवर शहर बाबा भर्तृहरि की तपोस्थली है। इसको साफ-सुथरा व हरा-भरा शहर बनाए रखना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा अलवर के ट्यूरिज्म को बढाने व जिले का सम्पूर्ण विकास करने की दिशा में पूर्ण मनोयोग से निरन्तर काम किया जा रहा है। उन्होंने अलवर की स्वच्छता रैंकिंग 366वें स्थान से 54वें स्थान पर आने एवं स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देश में तीसरी रैंकिंग प्राप्त करने पर अलवरवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इसे और बेहतर बनाने की दिशा में सामूहिक जनसहभागिता के साथ निरन्तर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 17 सितम्बर से महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाडा आयोजित किया जा रहा है, जिसके तहत आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए स्वच्छता संबंधी गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अलवर शहर को स्वच्छ शहर बनाने में प्रशासन का सहयोग करें, अपने घरों के बाहर कचरा पात्र अवश्य रखे तथा कचरे का घर से ही सेरीग्रेशन कर ऑटो टिपर में डाले।
उन्होंने कहा कि सरिस्का अभयारण्य में टाइगरों की संख्या 48 हो गई जो हम सभी के लिए गर्व का विषय है। अलवर के चहुंमुखी विकास एवं पर्यटन को गति देने हेतु बाबा भर्तृहरि धाम को विकसित करने, सेन्चुरी बनाने, नए डेयरी प्लांट को शुरू करने आदि कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को अलवर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाइगर मैराथन होगी, इस दौरान देश-विदेश से लोग यहां आएंगे, जिससे अलवर के पर्यटन को बढावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने अलवर में फाटक की अनुमति देने के साथ 120 करोड लागत से नए रेलवे स्टेशन बनाने की सौगात दी है, जिसका भूमि पूजन नवम्बर माह तक कराने का पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि कम्पनी बाग समिति के समन्वय से यहां की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार