योग तन और मन के लिए संजीवनी है, योग अवश्य करें : मंत्री राजपूत

योग तन और मन के लिए संजीवनी है, योग अवश्य करें : मंत्री राजपूत

भोपाल, योग शरीर और मन के लिए संजीवनी है, योग अवश्य करें। व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तो परिवार, समाज और देश स्वस्थ रहेगा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के साथ ही विदेश में भी योग का परचम लहराया है। यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सागर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पीटीसी ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में कही।   

मंत्री राजपूत ने  कहा कि 25 से 30 मिनट योग कर ले तो शरीर प्रफुल्लित हो जाता है। दिन रात की भाग दौड़ के बीच हमें 30 मिनट योग अवश्य करना चाहिए। मंत्री राजपूत ने कहा कि योग के लिए कोई संसाधन की आवश्यकता नहीं होती एक चादर पर योग किया जा सकता है । 

सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग अति आवश्यक है। योग करें स्वस्थ रहें, योग से न केवल मन शरीर स्वस्थ होता है बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में योग के प्रति जो कार्य किया है इसे पूरा विश्व योग के प्रति जागरूक हुआ है। 

विधायक शैलेंद्र जैन ने कहा कि सागर को गौर नगरी के साथ योग नगरी बनाने के लिए हमें आज संकल्प लेना होगा। जब हम सभी योग करेंगे तो हमारा सागर स्वस्थ सागर बनेगा। इस अवसर पर  विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं  और नागरिक मौजूद थे।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल  से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट, देखें-  मप्र समाचार, छत्तीसगढ समाचार, उडीसा समाचार, राजस्थान समाचार, पंजाब समाचार, उप्र समाचार, खेल समाचार, धर्म समाचार, कैरियर समाचार, बिजनेस समाचार