दंगाइयों को योगी का अल्टीमेटम: दंगा किया तो खैर नहीं, भुगतेगी सात पीढ़ी
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पिछड़ा वर्ग मोर्चा सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में पिछले साढ़े चार सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ है। पहले उत्तर प्रदेश की पहचान दंगाइयों की दंबगई थी पर अब ऐसा नहीं है। उन्होनें कहा कि पहले त्योहारों को अंधेरे में धकेल दिया जाता था पर पिछले साढे़ 4 वर्ष में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ जिससे प्रदेश प्रगति की ओर है। दंगाइयों को चेतावनी देते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा अगर कोई दंगा करता है तो उसकी सात पीढ़ियां उसकी भरपाई करेंगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा, जो मूर्ति बनाता था, उसकी मूर्ति नहीं बिकती थी, जो दिया बनाता था उसके दिये तोड़ दिए जाते थे। उसके बाद पर्व-त्यौहार को अंधेरे में धकेल दिया जाता था लेकिन आपने विगत साढ़े चार वर्षों में देखा होगा कि उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।
पहले बात करते थे सबके विकास की, पर विकास परिवार का ही हुआ
इसके आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने दंगाइयों को पहले दिन से ही संदेश दे दिया गया था कि अगर दंगा करोगे तो अगली सात पीढ़ियों का पट्टा लिखकर के जाना जो भरपाई करते रहेंगे। अब दंगा नहीं हो सकता प्रदेश में, प्रदेश में पर्व-त्यौहार खुशी से मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी रविवार को लखनऊ में आयोजित पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2017 के पहले जिन लोगों का शासन था वो भी सबके विकास की बात करते थे पर विकास सिर्फ उनके परिवार का ही हुआ। उन्हें स्वयं और स्वयं के परिवार के अलावा समाज और राष्ट्र के बारे में कोई चिंता थी ही नहीं। यही कारण रहा कि प्रदेश पिछड़ता गया। बदहाली होती गई, बेरोजगारी बढ़ती गई, दंगों की आग में प्रदेश को झोंक दिया गया और अब जब प्रदेश विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है तो उन्हें ये पसंद नहीं आ रहा है।
किसी भी कीमत पर पर्व और त्योहार में अंधेरा नहीं होने देंगे
सीएम ने कहा कि पहले बिजली सिर्फ 4 जिलों को मिलती थी। मगर आज 71 जिले रोशन हैं। कोयले का संकट है। बरसात के कारण कोयले की खादानों में पानी भर गया। अब एक यूनिट बिजली हमें 22 रुपए की पड़ रही है। तब भी हम खरीद रहे हैं। किसी भी कीमत पर पर्व और त्योहार में अंधेरा नहीं होने देंगे। जबकि सामान्य दिनों में हम 1 यूनिट बिजली 7 रुपए में खरीदते हैं।
भाजपा का मूल मंत्र है- 'सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे भवंतु निरामया'
सीएम ने कहा कि भाजपा राष्ट्रवादी विचारधारा पर काम करती है, जिसका मूल मंत्र है- 'सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे भवंतु निरामया'। जिसका अर्थ है कि सबके सुख की कामना। 2013 में PM मोदी ने भी इस देश को एक मंत्र दिया था, सबका साथ और सबका विकास। जिसका मतलब था कि जाति, मजहब, क्षेत्र के आधार पर देश का विघटन नहीं होने देंगे। सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे। दबे-कुचले लोगों की आवाज को एक आवाज देंगे। उसे आगे बढ़ने का अवसर देंगे।
उन्होंने कहा कि 2014 से लगातार देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में काम हुए, वो आप सब देख रहे हैं। मगर उससे पहले जिन लोगों ने शासन किया, उनका नारा होता था- 'सबका साथ, परिवार का विकास'। यानी की वह अपने स्वयं के विकास के लिए सबका साथ लेना चाहते थे।