ADB ने पाक को 73 हजार करोड़ रुपये के कर्ज को दी मंजूरी
इस्लामाबाद
गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान दिवालिया होने के कगार पर पहुंच गया है। बची खुची पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर कोरोना वायरस ने तोड़कर रख दी है। कंगाली की दहलीज पर खड़े पाकिस्तान को एशियाई विकास बैंक (ADB) अगले पांच साल में 73 हजार करोड़ रुपये (10 बिलियन डॉलर) का कर्ज देगा। एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय फिलिपींस की राजधानी मनीला में स्थित है, जो अपने महाद्वीप के देशों को कर्ज मुहैया कराता है।
अगले पांच साल में पाकिस्तान को दी जाएगी यह राशि
एडीबी ने अपने बयान में कहा है कि यह कर्ज पाकिस्तान में आर्थिक स्थिरता को बहाल करने में मदद करेगा। इस राशि से पाकिस्तान में रोजगार और आर्थिक विकास के नए अवसर पैदा करने के अलावा लोगों की भलाई के लिए ऋण योजनाओं को चलाया जाएगा। पाकिस्तान को लोन की यह राशि साल 2021 से 2025 के बीच दी जाएगी। इसमें से 6.3 बिलियन डॉलर की राशि को अगले तीन साल में पाकिस्तान को देने की योजना है।
महंगे ब्याज पर कर्ज ले रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 के जुलाई-दिसंबर के दौरान इमरान खान सरकार को कई वित्तपोषण स्रोतों से बाहरी कर्जों के रूप में 5.7 बिलियन डॉलर की राशि मिली है। दिसंबर में पाकिस्तान सरकार ने विदेशों से 1.2 बिलियन डॉलर प्राप्त किए, जिसमें वाणिज्यिक बैंकों से महंगे ब्याज पर ली गई 434 मिलियन डॉलर की राशि भी शामिल है।

bhavtarini.com@gmail.com

