AUS vs IND: बल्लेबाजों के बीच खौफ बने जसप्रीत बुमराह, ऐसा है रेकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

AUS vs IND: बल्लेबाजों के बीच खौफ बने जसप्रीत बुमराह, ऐसा है रेकॉर्डतोड़ प्रदर्शन

 
नई दिल्ली 

मेलबर्न में बुमराह की लाजवाब गेंदबाजी देख उनके मुरीद हुए पूर्व भारतीय ओपनर और मौजूदा क्रिकेट पंडित आकाश चोपड़ा ने तो बुमराह को 'भारतीय बोलिंग लाइनअप का विराट कोहली' करार दिया है। टीम इंडिया अपने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई दौरे में बुमराह से जैसे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही थी, वह उस पर भरोसे बढ़कर खरे उतरे। उनका जलवा जारी है। 
 

कुंबले छूटे पीछे 
मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होने तक वह इस कैलेंडर वर्ष में अब तक 48 विकेट ले चुके हैं जो एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी धरती पर किसी भारतीय गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है। उन्होंने इसके लिए 9 टेस्ट (करियर के सभी मैच अब तक विदेश में ही खेले हैं) खेले हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी (2018 में अब तक 41 विकेट) और पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले (41 विकेट) को पीछे छोड़ा है। 
 
जसप्रीत हैं जीत की राह 
जहां जसप्रीत हैं, वहां जीत है... टीम इंडिया को पेस बोलिंग का ऐसा हथियार मिल गया है जो डेब्यू के पहले ही साल में विपक्षी टीमों पर कहर बरपाते हुए नए-नए मुकाम हासिल करता जा रहा है। मेलबर्न टेस्ट में पहली पारी में करियर बेस्ट बोलिंग (6/33) से कंगारुओं को 151 पर चित करने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। 
 

एशिया के नंबर वन बोलर 
अनोखे ऐक्शन और स्पीड से बल्लेबाजों को हैरान करने वाले बुमराह विदेशों की तेज और बाउंस लेने वाली विकेटों पर और मारक साबित होते हैं। वह ऐसे पहले एशियाई गेंदबाज बन गए, जिन्होंने एक कैलेंडर साल में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लिया है। ऐसा तो महान पाकिस्तानी बोलर वसीम अकरम और वकार यूनिस या श्री लंकाई सीमर चमिंडा वास भी नहीं कर पाए थे। 

माइकल क्लार्क का दावा, बुमराह जल्द बनेंगे नंबर वन
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने आने वाले समय में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज बनने का दावा करते हुए कहा, 'बुमराह के साथ खेलना और उनका कप्तान होना दिलचस्प है। भारतीय तेजगेंदबाज पर दबाव या अपेक्षाओं का असर नहीं पड़ता। वह सीखना चाहते हैं और बहुत मेहनती हैं। वह जल्द ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेंगे।