न्यूजीलैंड दौरे के लिए प्रदीप और तिरिमाने की श्रीलंका टीम में वापसी
कोलंबो
तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप और बायें हाथ के बल्लेबाज लाहिरू तिरिमाने को शुक्रवार को न्यूजीलैंड टेस्ट दौरे के लिए श्रीलंकाई टीम में शामिल किया गया। श्रीलंका की टीम इस दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी जिसका पहला मुकाबला वेंिलगटन में 15 दिसंबर से खेला जाएगा। तिरिमाने और प्रदीप दोनों की टेस्ट टीम में एक साल बाद वापसी हुई है। 29 साल के तिरिमाने ने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ नागपुर में खेला था जबकि प्रदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में अपना पिछला टेस्ट खेला था। संदिग्ध एक्शन की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे स्पिनर अकिला धनंजय को टीम से बाहर रखा गया है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा।
टीम: दिनेश चांदीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस, धनंजय डि सिल्वा, एंजेलो मैथ्यूज, रोशेन सिल्वा, निरोशन डिकवेला, धनुष्का गुणतिलका, लाहिरू तिरिमाने, सदीरा समरविव्रच्च्मा, दिलरूवान परेरा, लक्षण संदाकन, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, काशुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दुशमंत चमीरा।