BANvWI: अंपायर पर चीखे शाकिब अल हसन, चुकानी पड़ी ये बड़ी कीमत

BANvWI: अंपायर पर चीखे शाकिब अल हसन, चुकानी पड़ी ये बड़ी कीमत

ढाका
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच सोमवार को टी20 मैच खेला गया था। मैच के दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अंपायर पर चीख पड़े थे, अब उन्हें इसकी सजा मिली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने शाकिब अल हसन पर मैच फी का 15 फीसदी का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा शाकिब के खाते में एक डिमेरिट अंक भी जुड़ गए हैं।

सितंबर 2016 में आईसीसी के नए नियम आने के बाद शाकिब को ये दूसरी पेनल्टी दी गई है। इस तरह से उनके खाते में अब दो डिमेरिट अंक हो चुके हैं। इसी साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उनको एक डिमेरिट अंक मिला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ सोमवार को हुए मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान 14वें ओवर में शाकिब ने अंपायर के साथ अनुचित व्यवहार किया था। अंपायर ने वाइड गेंद नहीं दी थी, जिस पर शाकिब ने अपना गुस्सा जाहिर किया था।

आईसीसी ने कहा, 'शाकिब पहले तो अंपायर पर गुस्सा निकालते हुए चीखे और फिर बहस में शामिल हो गए। मैच के बाद शाकिब ने अपनी गलती स्वीकार की और सजा को भी स्वीकार किया।' शाकिब ने 43 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली, लेकिन टीम को आठ विकेट की शर्मनाक हार से नहीं बचा सके। बांग्लादेश ने 129 रन बनाए और जवाब में वेस्टइंडीज ने 55 गेंद शेष रहते ही जीत दर्ज की और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।