BJP का साथ देने के सवाल पर अजीत जोगी बोले- चुनाव परिणाम आने तो दीजिए
कोरबा
छत्तीसगढ़ के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा जेसीसीजे के सुप्रीमो अजीत जोगी ने इस बार सूबे में अपनी पार्टी की सरकार बनाने का दावा किया है. अजीत जोगी का मानना है कि इस बार कोई आंकड़ा और अंकगणित नहीं चलने वाला है. इस बार हमारी सरकार बनने जा रही है.
इसके अलावा अजीत जोगी ने कहा कि इस बार के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला रहा है. जोगी ने ईवीएम में गड़बड़ी को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने बैलेट पेपर से मतदान कराने की वकालत की है. भाजपा के साथ जाने को लेकर जोगी ने कहा कि अभी नदी के किनारे तक तो पहुंचने दीजिए और चुनाव परिणाम आने तो दीजिए. एक हफ्ते इंतजार करने में कोई नुकसान नहीं है.