CCTV में कैद हुई घटना, महिला संगीत समारोह में आई 2 युवतियों ने चोरी किया बैग

CCTV में कैद हुई घटना, महिला संगीत समारोह में आई 2 युवतियों ने चोरी किया बैग

 आगरा
महिला संगीत समारोह से शामिल होने आई युवतियों ने लेडीज पर्स चोरी कर सोने-चांदी के जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख की नकदी पर हाथ साफ कर दिया और फरार हो गईं। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई युवतियों को गिरफ्तार किए जाने व चोरी किए गए माल को दिलाने के लिए पीड़ित ने सोमवार को थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है।

थाना ताजगंज के मोहल्ला कागजियान चौक निवासी योगेश कुमार वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र वर्मा ने सोमवार को थाना ताजगंज में दी गई तहरीर में बताया कि पुत्र की शादी के बाद 9 फरवरी को महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन नगर के शमशाबाद रोड स्थित डैजल होटल में आयोजित था। महिला संगीत में काफी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं, इसी दौरान 2 युवतियों ने ब्राऊन कलर के एक लेडीज बैग को चोरी कर लिया जिसमें 5 सोने की अंगूठी, 5 चांदी के सिक्के, मोबाइल फोन व करीब डेढ़ लाख की नकदी थी।

बैग चोरी होने पर जब पीड़ित ने शोर मचाते हुए बैग को तलाश करने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो 2 युवतियां बैग चोरी कर होटल से निकल रही थीं। लोगों ने उनका पीछा भी किया लेकिन वे अंधेरे के कारण नहीं मिल सकीं। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर देकर चोरी हुए बैग को दिलाने व चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई युवतियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।