55 दिन में 230 विस क्षेत्रों से निकलेगी मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा

भोपाल, आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता का आशीर्वाद लेने के लिए निकल रहे हैं। इसी हफ्ते 14 जुलाई शनिवार को उज्जैन में महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह जनआशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। यात्रा अलग-अलग चरणों में 55 दिन में 230 विधानसभा क्षेत्रों से होकर निकलेगी। इस दौरान मुख्यमंत्री हर विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे, जबकि 475 से ज्यादा रथ सभाएं भी करेंगे। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के जंबूरी मैदान पर यात्रा का समापन करेंगे। हर हफ्ते में दो चरण जनआशीर्वाद यात्रा के संयोजक एवं सांसद अजय प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनआशीर्वाद यात्रा का पूरा कार्यक्रम तय हो चुका है। यात्रा के हर हफ्ते में दो चरण होंगे। दो दिन चलने के बाद एक दिन का प्रवास होगा। यात्रा के लिए जिले एवं संभागवार प्रभारी तैनात किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा एक साथ दो छोर से शुरू होगी। करीब पौने 2 महीने तक चलने वाली इस यात्रा में 230 विधानसभा क्षेत्रों में सभा स्थल एवं यात्रा के रूट तय हो चुके हैं। जिन गांवों में मुख्यमंत्री की रथसभाएं होनी हैं, उनका नाम भी तय हो चुका है। उन्होंने बताया कि यात्रा का खर्च पार्टी उठाएगी। 25 दिसंबर को भोपाल में कार्यकर्ता महासम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य केंद्रीय नेता आएंगे। इसी दौरान जनआशीर्वाद यात्रा का समापन होगा।