ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विषाला के वार्डवासियों की सराहनीय पहल

(राकेष यादव) छिन्दवाड़ा/जुन्नारदेव:- नगर की समीपस्थ ग्राम पंचायत विशाला के पटिया मोहल्ला वार्ड नं 13 स्थानीय निवासियों द्वारा जुन्नारदेव लम्बे समय से ग्रामीणजन पक्की सड़क व रिपटा निर्माण कार्य की मांग कर रहे हैं। लेकिन पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। Commendable initiative of the wards of the village panchayat Junnaradev Vishala बारिश मे कीचड़ से पटे मार्ग से स्कूली छात्र-छात्राओं सहित वार्डवासियों को इसी अवागमन के लिए एक होने के कारण कीचड़ से कपड़े भी गंदे होते है। रोजाना आवागमन करने वाले लोगों भारी परेशानी उठाना पड़ती यहां निवासरत लोग अपने वाहनों को मेन रोड स्थित परिचित के घर में रखकर पैदल स्वयं के घर जाते हैं। Commendable initiative of the wards of the village panchayat Junnaradev Vishala बार-बार मांग करने के बाद भी जब सरपंच सचिव द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही देने की स्थिति में वार्ड क्रमांक 13 के वार्डवासियों ने खुद ही कि राशि एकत्र ओर मुरम डलवाई। जिससे उक्त मार्ग चलने लायक हुआ मार्ग। इस सराहनी कार्य में वार्ड क्रमांक 13 के वार्डवासी गजानंद धुर्र्वें,ह हरिप्रसाद, चंद्रसेन, महेश, कमल शाह, रघ्घु, फग्गु, प्रहलाद, सुनील कुमरे सहित परिवार के सदस्यों ने चंदा एकत्रीकरण कर मुरम डलवाई।