शब-ए-बारात पर 6 घंटे में 3000 से ज्यादा चालान

नई दिल्ली
शब-ए-बारात की रात शरारती तत्व हुड़दंग न कर सकें, इसके मद्देनजर दिल्ली की सड़कों पर पुलिस का पहरा रहा। ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 3 हजार से ज्यादा राइडर्स के चालान काटे। यह कार्रवाई 6 घंटे के भीतर हुई। सबसे ज्यादा चालान बिना हेल्मेट ड्राइविंग करने वालों के काटे गए। सैकड़ों चालान ट्रिपल राइडिंग और डेंजर ड्राइविंग के हुए।

   
ट्रैफिक पुलिस की जॉइंट कमिश्नर गरिमा भटनागर ने 'सान्ध्य टाइम्स' को बताया कि रात ट्रैफिक पुलिस की टीमें दिल्ली के मेन चौराहों के आसपास तैनात रहीं। रात 8 से 2 बजे के बीच ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान बड़ी संख्या में हुए। सबसे ज्यादा बिना हेल्मेट चालान किए गए, जिनकी संख्या 2029 रही। ट्रिपल राइडिंग के 739 चालान हुए। जिग-जैग और तेज रफ्तार में वाहन चलाने के (डेंजर ड्राइविंग) 739 चालान काटे गए।

अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 201 चालान हुए। 13 वाहनों को ट्रैफिक पुलिस द्वारा जब्त किया गया।

शब-ए-बारात पर दिल्ली के मुस्लिम बहुल्य इलाकों में बड़ी संख्या में लोग मस्जिद व कब्रिस्तान की ओर गए। इनमें बड़ी संख्या में दोपहिया वाहन चालक थे। ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, इस बार शब-ए-बारात पर निकलने वाले बहुत से लोग ट्रैफिक नियमों के प्रति सजग नजर आए, लेकिन बहुत से ट्रैफिक नियमों को नजरंदाज करके भी चल रहे थे, जिनके खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की।

कनॉट प्लेस, इंडिया गेट और लुटियंस जोन की खुली सड़कें हुड़दंगी बाइकर्स की पहली पसंद रही हैं, लेकिन वहां रात को बैरिकेड के साथ पुलिस तैनात थी। तुर्कमान गेट, दिल्ली गेट, पुरानी दिल्ली, चांदनी चौक, जाफरबाद, मुस्तफाबाद, सीलमपुर, पुरानी सीमापुरी, शास्त्री पार्क आदि जगहों पर भी पुलिस तैनात रही। दिल्ली पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी देर रात तक एरिया में थे।