रायपुर, जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने संतोषी नगर निवासी दिव्यांग श्री लक्ष्मण यादव के आवेदन पर उन्हें तत्काल ट्रायसायकल प्रदान करने के निर्देश उप संचालक समाज कल्याण को दिए। जिस पर त्वरित अमल करते हुए जनदर्शन में ही दिव्यांग लक्ष्मण को विभाग द्वारा ट्रायसायकल प्रदान की गई। इसी तरह ग्राम रायखेड़ा निवासी श्री ब्रिसनाथ यादव ने अपने पुत्र के करंट लगने से हुई मृत्यु पर आर्थिक सहयोग प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को तत्काल आवश्यक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।

जनदर्शन में कलेक्टर ने जिले के विभिन्न हिस्सों से आए लोगों की विभिन्न मांगों और शिकायतों को सुना तथा उन पर तत्परता से समुचित कार्यवाही करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम टेकारी निवासी श्रीमती ललिता यादव और श्री धनीराम बंजारे ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने, ग्राम डंगनिया निवासी श्री गणेश राम ने भूमि का सीमांकन करवाने, ग्राम मोखेतरा निवासी श्री टेमन लाल ने भूमि का ऑनलाईन पंजीयन करने और ग्राम उपरवारा निवासी श्री वेदकुमार ने पेड़ का मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन दिए। ग्राम निमोरा निवासी श्री हरिशंकर पाण्डेय ने पदोन्नति दिलाने, बंजारी नगर लोगों ने भवन बनाने, श्याम नगर निवासी श्री सुकालू राम ने आर्थिक अनुदान देने, श्री राधेश्याम साहू ने बेटियों को छात्रवृत्ति दिलाने, ग्राम बेलर निवासी श्री जितेन्द्र कुमार ने नाला पर पुल बनाने, आमासिवनी के ग्रामवासियों ने सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क बिजली कनेक्शन और मीटर लगवाने, सडडू निवासी श्री रविशंकर सिन्हा ने वृक्षारोपण भूमि की बाउंड्रीवाल बनवाने के लिए आवेदन प्रस्तुत किये है। बिरोदा अभनपुर के निवासियों ने बताया कि सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया परंतु उसकी राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, ए.डी.एम. सुश्री रेणुका श्रीवास्तव सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थेे।
जनदर्शन के आवेदकों और नागरिकों को पौधों का निःशुल्क वितरण
कलेक्टर के निर्देशानुसार जनदर्शन मंे आए सभी आवेदकों केे साथ-साथ अन्य नागरिकों को उद्यानिकी विभाग की ओर से फलदार एवं छायादार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। वितरण किए जाने वाले पौधों मंे मुनगा, आम, पीपल, नीम, कटहल, अमरूद, काजू, बादाम आदि शामिल है।
कार्य पर नहीं लौटने वाले संविदा कर्मचारियों पर होगी
अनुशासनात्मक कार्यवाही
रायपुर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत जिला स्तर पर पदस्थ (संविदा) कर्मचारियों को कलेक्टर श्री ओ.पी.चौधरी ने नोटिस जारी करते हुए तत्काल अपने कार्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिए है। जारी नोटिस में कहा गया है कि यदि वे निर्धारित समय-सीमा पर अपने कार्य पर उपस्थित नहीं होते है, तो यह माना जाएगा कि उन्हें वर्तमान शासकीय सेवा की आवश्यकता नहीं है और उनके विरूद्ध छत्तीसगढ़ मानव संसाधन नीति 2014 में निहित प्रावधानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए सेवा से पृथक किए जाने की कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार रहेंगे।