जमड़ार, वेतवा नदी में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

जमड़ार, वेतवा नदी में लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

दिन भर लगा रहा मेला

jp rai टीकमगढ़, मंगलवार को लाखो श्रद्धालुओ ने जमड़ार नदी में लगाई आस्था की डुबकी, और निरंतर आस्था की डुबकी लगाये जाने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। मकर संक्रांति के इस पावन पर्व पर ऐसी ठिठुरन भरी ठंड में भी लोग जमड़ार नदी में डुबकी लगाकर मकर संक्रांति के इस पावन पर्व का आनंद लेते रहे इसके पश्चात शिव जी का जलाभिषेक किया। खगोल शास्त्रियों एवं निजुमियों ने यह उल्लेख किया है कि आज मकर सक्रांति से सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते है और मकर सक्रांति के दिन से सूर्य देव उत्तरायण हो जाते है। विद्वानों का ऐसा मत है कि जब सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करते है तो शीत ऋतु समाप्त होने के संकेत मिलने लगते है इसके साथ ही सूर्य देव की ऊर्जा धार्मिक ग्रन्थेां के अनुसार विद्वान और ज्योतिषाचार्य ने यह बताया है कि उत्तरायण होने से सूर्य देव के सभी राशियों में परिवर्तन आना शुरू हो जाता है। मकर सक्रांति के इस पावन पर्व पर लेाग तिल और गुड के बने हुये लड्डुओं का खूब सेवन करते है और कुण्डेश्वर के मेला में यह देखा जाता है कि सक्रांति के इस कुण्डेश्वर के मेले में लाखों श्रंद्धालुओं की भीड़ एकत्रित होती है और भगवान शिव के दर्शन के पश्चात वही कुण्डेश्वर के प्रागंण में लड्डुओं का सेवन करते हुये देखे जाते है जिसमें मुख्य रूप से तिली और गुड के लड्डू, चावल के आटे के लड्डू, गेहूँ के लड्डू, लाई के लड्डू, फूला के लड्डू और तिल पपड़ी जो गुड की बनी हुई होती है। त्यौहार के परम्परागत तरीके से हर घर में इतने प्रकार के लड्डुओं को बनाया जाता है। मंगलवार को पूरे शहर में सन्नाटा सा छाया रहा और केवल कुण्डेश्वर की तरफ जाते हुये वाहन, टैक्सियां, चार पहिया वाहन दौड़ते हुये नजर आ रहे थे। मकर सक्रांति के इस पावन पर्व को श्रद्धालुओं के द्वारा जमड़ार नदी में आस्था की बुड़की के साथ हर्षोल्लास के साथ मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया गया। जिसमें शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लाखों की संख्या में लोग एकत्रित होकर आते जाते रहे जिसमें ग्रामीण और क्षेत्र के सभी लोगों ने मेले का आनन्द लिया और तरह-तरह की दुकाने लगाई गई थी जिसमें महिलाओं के द्वारा खूब खरीद की गई। इसी प्रकार रामराजा नगरी ओरछा में भी लाखों की संख्या में भक्त श्रद्धालु पहुचें और वेतवा नदी में डुबकी लगाकर रामराजा सरकार के दर्शन कर मनोकामना पूर्ण होने का प्रभु से आशीर्वाद लिया। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर भक्तों की अपार संख्या को देखते हुये पुलिस द्वारा बेरीकेट्स लगाकर व्यवस्था को संभाला गया। पुलिस की रही चांक-चौबंद व्यवस्था पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने बताया कि मकर सक्रांति के पर्व पर कुण्डेश्वर में आ रहे श्रद्धांलुओं की किसी तरह की परेशानी न हो इस लिए पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। और मंदिर के पास पुलिस तैनाती के अलावा दो वेरीकेट्र्स बनाये गये जिसमें एक वाई तरफ से दर्शन के लिए मंदिर में जाये और दर्शन पश्चात दहनी तरफ से वापिस हो। वहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। और भीड़ में किसी तरह की हुडदंग न हो उसके लिए जगह-जगह पुलिस के जवानेां को तैनात किया गया है। एक तरफ अतिरिक्त पुलिस का इंतजाम किये गये है जिससे मेले के दौरान शांति व्यवस्था कायम रहे और लगभग एक किलोमीटर पहले से वाहनों का प्रवेश बंद करवा दिया गया था अधिक भीड़ होने के कारण वाहनों को महर्षि स्कूल के पास से ही पार्किंग की व्यवस्था की गई थी जिससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी न हो मकर सक्रांति के इस पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने स्वयंभू भगवान भोलेनाथ कूड़ादेव के दर्शन किये।