Election Result 2018: शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुमत की ओर, बीजेपी सत्ता से बाहर!
भोपाल
आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम का दिन है. मध्य प्रदेश की बात करें तो राज्य में मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुतम की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. जबकि बीजेपी की नजर चौथी बार सत्ता पर लगी हुई है, वहीं कांग्रेस शिवराज सरकार को उखाड़कर मजबूत संदेश देना चाहती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस नेता कमलनाथ दोनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर चुके हैं, हालांकि आज परिणाम सामने आ जाएंगे. एग्जिट पोल की बात करें तो रिपब्लिक टीवी-जन की बात ने 230 सदस्यीय मप्र विधानसभा में भाजपा को 108-128 सीटें और कांग्रेस को 95-115 सीटें दी हैं. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस के मुताबिक भगवा पार्टी को 102-120 सीटें, जबकि कांग्रेस को 104-122 सीटें मिल सकती हैं. हालांकि, टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स एग्जिट पोल में मप्र में भाजपा को बहुमत हासिल होने का अनुमान लगाया है. इसने भाजपा को 126 सीटें जबकि कांग्रेस को 89 सीटें दी है. वहीं, दूसरी ओर एबीपी न्यूज एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस 126 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर सकती है. इसके मुताबिक भाजपा को 94 सीटें मिलेंगी.
इंदौर: तीन राउंड के बाद सांवेर से कांग्रेस के तुलसी सिलावट 700 वोट से आगे, देपालपुर से कांग्रेस के विशाल पटेल 2034 वोट से आगे, इंदौर 5 से बीजेपी के महेंद्र हार्डिया 800 वोट से आगे, इंदौर-3 से बीजेपी के आकाश विजयवर्गीय 300 वोट से पीछे
खरगोन: तीसरे राउंड की काउंटिंग में बाल राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार 352 मतों से पीछे, कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी आगे
कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे सिंधिया. कमलनाथ के बंगले पर लगा दिग्गजों का जमावड़ा. दिग्विजय के साथ विवेक तनखा और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे.
बाबूलाल गौर ने कहा कि यह चुनाव उम्मीदवार और उम्मीदवार के बीच था. पार्टी का नहीं. जिसका उम्मीदवार चयन सही है, वो चुनाव जीतेगा.
मुरैना: मुरैना सीट से कांग्रेस के रघुराज कंषाना आगे, जौरा से कांग्रेस के बनबारी लाल शर्मा आगे, अम्बाह से निर्दलीय प्रत्याशी नेहा किन्नर आगे चल रही हैं.
मध्य प्रदेश में बीएसपी ने रोका कांग्रेस का विजय रथ: मध्य प्रदेश में जो रूझान मिल रहे है उसमें बहुजन समाज पार्टी कांग्रेस का विजय रथ रोकते हुए नजर आ रही है. चुनाव पूर्व कांग्रेस और बीएसपी में गठबंधन की कोशिश हुई थी लेकिन बात नहीं बनी. ऐसे में मतगणना के रूझानों ने कांग्रेस नेतृत्व के माथे पर बल ला दिया है. कांग्रेस नेतृत्व को इस बात का अंदाजा है कि अगर कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से एक भी सीट दूर रहती है तो राजभवन से सरकार बनाने का न्योता मिलना इतना आसान नहीं होगा. ऐसे में कांग्रेस नेतृत्व बीएसपी को ओर देख रहा होगा लेकिन चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर दोनों दलों में जो तल्खी बनी है उसके बाद बातचीत शुरु करना इतना आसान नहीं होगा. रूझानों की माने तो बीएसपी दहाई का आकड़ा पार नहीं कर पा रही है ऐसे में बीएसपी को तोड़ना भी मुश्किल नहीं होगा.। साफ है बीएसपी भले ही किंग मेकर की भूमिका में हो लेकिन चाभी मायावती के पास होगी ये कहना बहुत मुश्किल होगा.
विदिशा: दूसरे राउंड के बाद विदिशा में कांग्रेस के शशान्क भार्गव 550 से आगे. बासौदा से भाजपा की लीना जैन आगे. शमशाबाद से राजश्री सिंह (भाजपा) आगे. कुरवाई से हरि सिंह सप्रे भाजपा आगे. सिरोंज से उमाकान्त शर्मा भाजपा आगे.
शुरुआती रुझानों में कांग्रेस बहुतम की ओर जाती हुई दिख रही है. कांग्रेस ने 111 सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि बीजेपी 97 सीटों पर आगे चल रही है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि शुरुआती रुझानों के आधार पर सरकार बनाने या गिराने की बात नहीं कही जा सकती. दोपहर बाद स्थिति सामान्य होगी और बीजेपी सरकार बनाएगी.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में सपा-बसपा गठबंधन सात सीटों पर आगे चल रहा है.