मुकाबले का दम नहीं, इसलिए मां तक जाने का पाप कर रहे कांग्रेसी : मोदी

मुकाबले का दम नहीं, इसलिए मां तक जाने का पाप कर रहे कांग्रेसी : मोदी

छतरपुर/मंदसौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर और मंदसौर की अपनी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने अपनी मां को लेकर की गई कांग्रेस नेता राज बब्बर की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि मोदी से मुकाबला नहीं कर पाते इसलिए मां को गाली देते हैं। कांग्रेस अगर सोच रही है कि मोदी की मां को गाली देने से उनकी जमानत बच जाएगी तो वो समझ लें कि प्रदेश की जनता मुंहतोड़ जवाब देगी। कांग्रेस को तकलीफ ये है कि लोग शिवराज जी को मामा क्यों कहते हैं जिसके दिल में दो मां का प्यार होता है, उसे ही तो मामा कहते हैं। कांग्रेस जितनी गाली मामा शिवराज को देगी उतना ही जवाब मध्य प्रदेश के उनके भांजे और भांजी देने वाले हैं।'

मोदी ने बोफोर्स घोटाले और भोपाल गैस कांड पर भी कांग्रेस को घेरते हुए कहा 'कांग्रेस के लोग मुझे और मामा शिवराज को गाली देते हैं। अरे अगर किसी मामा पर इतना ध्यान देना है तो मामा क्वात्रोची और मामा एंडरसन पर ध्यान क्यों नहीं दिया, अगर ऐसा करते तो देश की जनता के साथ न्याय होता।'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'देश के सवा सौ करोड़ हमारे हाईकमान है, हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट कंट्रोल से चलने वाली सरकार नहीं है। पिछले 18 साल से सीना तान के मैं कांग्रेस को हर एक मौके पर चुनौती देकर पराजित करते हुए आया हूं और आज कांग्रेस इस स्तर तक गिर गयी है कि वो मेरी मां को चुनाव में घसीट लाई है।'

मोदी ने कहा कि हाथ में सोने की चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के दिमाग कंफ्यूज है और उनकी पार्टी फ्यूज है। 

मंदसौर गोलीकांड के बाद पहली बार मंदसौर पहुंचे मोदी ने मंदसौर के लोगों को आमंत्रण देते हुए कहा कि आप लोग गुजरात आएं और सरदार पटेल की प्रतिमा को देखें क्योंकि वे सच्चे किसान नेता थे। अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो कांग्रेस के दशकों के शासन में किसानों की जो बुरी हालत हुई वह नहीं हुई होती। भाजपा किसानों की पार्टी है, किसानों की स्थिति को सुधारने के लिए हमारी सरकार एक के बाद एक कदम उठा रही है। आज जो किसानों के हितैषी बनने का ढोंग कर रहें है वो जवाब दें कि 55 साल तक उन्हें किसान क्यों याद नहीं आया। देश में यूरिया की कालाबाजारी और किसानों यूरिया लेने के लिए जो लाठियां खानी पड़ती थी, मोदी ने आते ही ये सब बंद कर दिया।

मोदी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के आठ मुख्यमंत्री घूम रहे हैं। कमलनाथ के वायरल वीडियो पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ खुले आम ऐसा बोल रहे हैं कि आपका 90 प्रतिशत वोट चाहिए। यह कमलनाथ खुद नहीं बल्कि नामदार के कहने पर बोल रहे हैं। अरे भाई यह लोकतंत्र है हमें तो सबका वोट चाहिए। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नामदार ने अपनी फटी जेब से मोबाइल निकाला और कहा कि ये मोबाइल मेड इन मंदसौर होगा। अब बताइए कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में इसका जिक्र क्यों नहीं है। लगता है कि राहुल गांधी के पार्टी के ही लोग गंभीरता से नहीं लेते।