विधानसभा चुनाव प्रचार में बचे हैं अब चंद घंटे, नेता रहेंगे तूफानी दौरों पर

विधानसभा चुनाव प्रचार में बचे हैं अब चंद घंटे, नेता रहेंगे तूफानी दौरों पर

भोपाल 
मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव प्रचार के लिए बस अब चंद घंटे बचे हैं. सोमवार 26 नवंबर को शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा.इन दो दिन में नेता ज़्यादा से ज़्यादा मतदाताओं को जिताने के लिए तूफानी दौरे कर रहे हैं. रविवार और सोमवार को कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता 85 सीटों पर 100 से ज्यादा सभा करेंगे. पीएम मोदी सहित 72 सभाएं सीएम शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ और ज्योतिराज सिंधिया की होंगी.

पीएम आज मध्य प्रदेश में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विदिशा और जबलपुर प्रवास पर रहेंगे. वो यहां पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में सभाएं करेंगें. पीएम मोदी दोपहर 3.25 बजे विदिशा में सभा करेंगे और उसके बाद उनका अगला पड़ाव जबलपुर होगा. जबलपुर में शाम 6 बजे उनकी सभा है.

सीएम का तूफानी दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का धुआंधार दौरा जारी रहेगा. पूरे प्रदेश में उनकी सभाएं होंगी. सीएम का दौरा बैतूल ज़िले से शुरू होगा. यहां मुलताई के मासौद में उनकी पहली सभा होगी. उसके बाद वो आमला जाएंगे. यहां सभा करने के बाद सीएम खरगोन के लिए रवाना हो जाएंगे. मंडलेश्वर में 11.30 बजे उनकी सभा है. दोपहर 12 बजे वो खंडवा के मूंडी में सभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद शिवराज सिंह चौहान देवास के पंजापुरा में दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर और 1.35 पर हाट पिपल्या के बरोठा में एक सभा करेंगे.देवास के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान का अगला पड़ाव उज्जैन का महिदपुर होगा यहां 2.30 पर सभा करने के बाद वो 3 बजकर 15 मिनट पर आगर मालवा के बड़ौद में, शाम 4.05 बजे रतलाम के आलोट, 4.50 बजे जावरा, शाम 6 बजे उज्जैन ज़िले के नागदा, 6.50 पर उज्जैन जिले के घट्टिया विधानसभा के उन्हेल में जनसभा करेंगे. सीएम का दौरा उसके बाद भी जारी रहेगा. रात 8 बजकर 8 मिनट पर उनकी आख़िरी सभा उज्जैन में होगी.

छिंदवाड़ा में रहेंगे कमलनाथ
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ आज अपने निर्वाचन क्षेत्र छिंदवाड़ा में सक्रिय रहेंगे. उनका यहां तूफानी दौरा है. उनके दिन की शुरुआत 11.00 बजे बैतूल के आठनेर में सभा से होगी. उसके बाद 12.00 बजे छिंदवाड़ा के बतकाखापा, 1.15 बजे - नंदनवाड़ी, 2.00 बजे पांढुरना, 03.00 बजे बिछुआ, 4.00 बजे चन्दनगांव, 5.15 बजे सुकलुण्ढाना, 5.5 श्याम टॉकीज, 6.30 पर उठखाना, 7.15 बजे - गुलबर्रा, 8.00 बजे आज़ाद चौक, 8.40 बजे राजपाल चौक और रात 9.30 बजे शिकारपुर में सभा करेंगे.

ये नेता भी रहेंगे सक्रिय
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की सागर के नरयावली, सुषमा स्वराज की विदिशा, मनोज तिवारी की धार और अनूपपुर, योगी आदित्यनाथ की अशोक नगर में सभाएं हैं. कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी में सभा और मुरैना में रोड-शो करेंगे. दिग्विजय सिंह और सचिन पायलट आगर-मालवा में सभा करेंगे.  राजबब्बर बुरहानपुर-खंडवा में रहेंगे और नवजोत सिंह सिद्धू  की छतरपुर में सभा होगी.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव टीकमगढ़ और डिंडौरी में जनसभा करेंगे।

रामविचार नेताम भी आज प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वो दोपहर 3.15 बजे मंडीदीप में जनसभा करेंगे.
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 11.05 बजे, आगर मालवा जिले के सुसनेर में, दोपहर 12.15 बजे मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के श्यामगढ़ में जनसभा करेंगी. उसके बाद दोपहर 1.35 बजे नीमच के जीरण में, 2.50 बजे जावद और सिंगोली में जनसभा करेंगी.

सांसद हेमा मालिनी भी आज चुनावी दौरे पर रहेंगी. उनका दौरा राजगढ़ के खिलचीपुर से शुरू होगा. वो यहां माचलपुर में जनसभा करेंगी. उसके बाद सांरगपुर के पचौर, दोपहर 12.25 बजे - होशंगाबाद ज़िले के सोहागपुर, 1.45 बजे गाडरवाडा के साईखेरा में जनसभा उनकी सभा है.