चुनावी रंजिश: महावीर नागदा के खिलाफ मिथ्या आरोप लगा रहा है राधेश्याम नागदा

चुनावी रंजिश: महावीर नागदा के खिलाफ मिथ्या आरोप लगा रहा है राधेश्याम नागदा
syam jatav नीमच। ग्राम कानाखेड़ा के सरपंच पति राधेश्याम नागदा को शनिवार अल सुबह बघाना पुलिस ने डोडा चूरा की तस्करी के शक में उठा लिया था और पूछताछ के बाद छोड़ दिया था, लेकिन छूटने के बाद राधेश्याम नागदा ने मीडिया से चर्चा के दौरान आरोप लगाए थे कि महावीर उर्फ फत्ता निवासी बिजलवास बामनिया मुखबरी करता है और उसे झूठे कैस में फंसाने का प्रयास कर रहा है। सरपंच पति राधेश्याम नागदा के आरोपों का खंडन करते हुए महावीर नागदा ने कहना है कि ग्राम पंचायत चुनाव की रंजिशवश राधेश्याम उस पर झूठे आरोप लगा रहा है, जबकि जमाने को पता है कि राधेश्याम नागदा मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में पूर्व में पकड़ा चुका है। मामले में सोमवार को महावीर नागदा के परिजन और बिजलवास बामनिया के ग्रामीण शोरूम चौराहा पर एकत्र हुए और रैली के रूप में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पहुंचे। जहां एएसपी जितेंद्रसिंह पंवार को एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि कानाखेड़ा का सरपंच पति राधेश्याम नागदा महावीर और उसके परिवार से इस कदर की रंजिश रखता है, जिसके कारण वह महावीर को ऐनकेन प्रकरणों में फंसाने का प्रयास करता रहता है। शनिवार को भी मीडिया के समक्ष राधेश्याम ने जबरन ने महावीर का नाम उछाला। ज्ञापन में बताया गया कि राधेश्याम महावीर पर मुखबरी करने और झूठे प्रकरणों में फंसाने का आरोप लगा रहा है, जबकि स्थिति यह है कि राधेश्याम नागदा के खिलाफ कई गंभीर अपराधों में लिप्त है। खुद तस्करी के आरोपों से घिरा हुआ है, उसे 2013 में चित्तौड़गढ पुलिस ने डोडा चूरा की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके सबूत भी मेरे पास है। श्री नागदा ने कहा कि इसके अलावा भी राधेश्याम नागदा के खिलाफ कई कैस दर्ज है, जिसके सारे सबूत मेरे पास है। इसके अलावा भी राधेश्याम के खिलाफ मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के कई प्रकरण दर्ज है। प्रशासन कर चुका है जिलाबदर- ज्ञापन में बताया गया कि राधेश्याम ग्राम पंचायत क्षेत्र में लोगों से दबंगई करता है, जिसका परिणाम है कि उसने कुछ वर्षो पहले ग्राम पंचायत भवन को ही तुड़वा दिया था। राधेश्याम के खिलाफ गंभीर अपराधो और आपराधिक प्रवृति को देखते हुए प्रशासन ने राधेश्याम के खिलाफ कार्रवाई भी की थी और राधेश्याम नागदा को जिलाबदर कर दिया था। महावीर नागदा के परिजनों ने बताया कि राधेश्याम नागदा उसके परिवार से इस कदर दुर्भावना रखता है कि वह कुछ वर्षो पहले उसने अपनी सरपंच पत्नी के माध्यम से मेरे छोटे भाई रणजीत नागदा पर दुष्कर्म के आरोप लगवा दिए थे, लेकिन कहते हैं कि सच तो सच ही होता है और राधेश्याम और उसकी पत्नी के सारे आरोप निराधार साबित हुए। कर चुके हैं राधेश्याम के खिलाफ शिकायत- ज्ञापन में बताया गया कि राधेश्याम की प्रवृति को देखते हुए उसके खिलाफ पूर्व में 11-12-2017 को गृहमंत्री, डीजीपी, आईजी, डीआईजी, एसपी, मानव अधिकार आयोग समेत कई समक्ष संस्थाओं में शिकायत कर चुके हैं कि राधेश्याम मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाएगा या फिर मादक पदार्थों की तस्करी में नाम लेता है तो वह निराधार रहेगा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि महावीर नागदा के खिलाफ मिथ्या आरोप लगाने वाले राधेश्याम नागदा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।