ENG vs PAK: दूसरा टी-20 आज, दोनों टीमों का प्लेइंग XI

ENG vs PAK: दूसरा टी-20 आज, दोनों टीमों का प्लेइंग XI

नई दिल्ली
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और इसे रद्द करना पड़ा, जिससे यह मुकाबला बेनतीजा रहा। अब सीरीज का दूसरा मैच रविवार (30 अगस्त) को खेला जाएगा। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और मेजबान टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड की टीम ने सलामी बल्लेबाज टॉम बैंटन की बेहतरीन 71 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 16.1 ओवर तक छह विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए थे, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और मैच को रोकना पड़ा।

इसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया और इस मैच को बेनतीजा रद्द करना पड़ा। इससे पहले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 से जीत हासिल की थी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
IPL 2020: मुंबई इंडियंस ने आबू धाबी में शुरू की नेट प्रैक्टिस, देखें VIDEO

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए पहले टी-20 मैच में टॉस हारकर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। पाकिस्तान की ओर से इमाद वसीम ने चार ओवर में 31 रन और शादाब खान ने चार ओवर में 33 रन देकर दो-दो विकेट झटके जबकि इफ्तिकार अहमद को एक ओवर में सात रन देकर एक विकेट मिला था। अब दूसरे टी-20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन कुछ इस तरह हो सकता है:

इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉम बेंटन, जॉनी बेयरेस्टो, डेविड मलान, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम बिलिंग्स, लुईस ग्रेगरी, मोईन अली, आदिल राशिद, क्रिस जोर्डन, साकिब महमूद, टॉम कुरैन।

पाकिस्तान का संभवित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहमम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन।