lakhan vyas
हटा। कलेक्टर एवं एसपी की फटकार के बाद भी यहां अव्यवस्था का आलम बना हुआ है। मंगलवार को लुहारी समिति के एक किसान सौरभ शर्मा ने बताया कि पिछले चार दिन से परेशानी के बाद उसकी उड़द को पास किया गया इसके बाद तुलाई एवं सिलाई के पश्चात परखी से माल को चैक करके उसे फेल कर दिया गया है। अब उसके माल को फिर से छन्ना लगाया जाना है। ऐसा ही वाकया ग्राम खेरी निवासी विनोद पंडा महेंद्र उपाध्याय दिनेश जोशी के साथ हुआ है जो तीन दिन से अपने माल को छनवा रहे हैं लेकिन वह पास होने की कगार पर नहीं आ पा रहा है।

समिति मैनेजर महेन्द्र राजपूत का कहना है कि पास होने और एफक्यू होने के बाद भी उच्च स्तर से आने वाली टीम के द्वारा परखी से निकालकर माल को चैक किया जाता है। जिसमें फेल होने पर माल को रिजेक्ट कर दिया जाता है। देवरी फतेहपुर केंद्र में तो मंगलवार को खरीदी केंद्र पर ताला ही लगा रहा जबकि सनकुइया समिति में सर्वेयर ना होने खरीदी बन्द है। जिसके सम्बन्ध में समिति मैनेजर दिनेश दुबे ने बताया कि हमारे यहाँ के सर्वेयर का बिजावर ट्रांसफर हो जाने के कारण जब नए सर्वेयर यहाँ अपनी ज्वायनिंग देंगे तब यहाँ खरीद शुरू हो पायेगी।
19 जनवरी खरीदी की इस प्रक्रिया का अंतिम दिन है ऐसी स्थिति में शेष बचे मात्र 3 दिनों में किसानों की फसल खरीदी का क्या होगा। निर्धारित तारीख आगे ना बढ़ाये जाने से महीनों से परेशान किसानों को अपनी फसल ओने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो जाएंगे। कुछ किसान तो इसी चिंता में अपने माल को पास कराने सर्वेयरों और मैनेजर की मान मनोती में लगे हुए हैं जिससे दबे पाओ पैसों का लेनदेन भी किया जाने लगा है। यहाँ अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे किसानों को घरबार छोड़कर अपनी रातें कड़कड़ाती ठण्ड में बितानी पड़ रही हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकार की इस योजना के तहत माल बेचने के लिये हमें अपने त्योहार आदि सब भूलकर यहाँ रातों में परेशानी उठाना पडऱही है। इसके बाद भी माल पास ना होने से अब किसी भी जनप्रतिनिधि को लेना देना नहीं है।