राशन सामग्री के साथ बंटवा रहे मास्क पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

राशन सामग्री के साथ बंटवा रहे मास्क पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
रीवा। पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कोरोना वारियर्स के साथ रीवा शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत दिलाने और राशन बंटवारे की खुद मानिटरिंग कर रहे हैं। राशन सामग्री वितरण में लगे वालंटियर को खास तौर पर ताकीद किया गया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करें। रीवा शहर में गरीब बस्तियों में पहुंचने वाले नगर निगम, जिला प्रशासन और अन्य विभागों के कर्मचारियों के अलावा बीजेपी कार्यकर्ताओं की टीम इस काम मे जुटी है। राशन वितरण के दौरान कालोनियों और अन्य वितरण स्थल पर गोले बनाये गए हैं। इन गोलों के भीतर एक एक करके लोगों को खड़ा किया जाता है और राशन और खाने के पैकेट बांटे जा रहे हैं। इसके साथ ही मुंह पर मास्क भी अनिवार्य तौर पर लगवाए जा रहे हैं। वालंटियर्स की टीम उन लोगों को मास्क भी दे रही है जिन्हें इसकी जरूरत है।